Bihar: धूं-धूंकर जलने लगी दुकानें, असामाजिक तत्वों पर बढ़ा संदेह; फायर ब्रिगेड आते-आते खाक हो गईं उम्मीदें

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने एक ही रात में झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगा दी। इस घटना में तीन दुकानों समेत उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे बाजितपुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित चाय-नाश्ते की दो दुकानों में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि लोग उस पर काबू नहीं पा सके। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। ये भी पढ़ें-Nitin Nabin : जेपी नड्डा की राह पर भाजपा नितिन नवीन को लेकर जाएगी कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की असल वजह जानें लोगों को शरारती तत्वों की भूमिका का संदेह मदन साह, ब्रह्मदेव साह, रामकुमार ठाकुर, दीपक राय और नीरज मिश्रा ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी, वहां न तो चूल्हा जल रहा था और न ही बिजली का कोई कनेक्शन था। इसके बावजूद आग लगने से लोगों को शरारती तत्वों की भूमिका का संदेह है। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास स्थित शौचालय टंकी की रिंग बनाने वाली एक दुकान में भी आग लग गई, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ितों ने इस संबंध में पातेपुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaishaliNews #PatepurNews #BajitpurFire #ArsonCase #CrimeNewsBihar #FireIncident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: धूं-धूंकर जलने लगी दुकानें, असामाजिक तत्वों पर बढ़ा संदेह; फायर ब्रिगेड आते-आते खाक हो गईं उम्मीदें #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaishaliNews #PatepurNews #BajitpurFire #ArsonCase #CrimeNewsBihar #FireIncident #VaranasiLiveNews