Suicide Case : जेपी सेतु से गंगा में युवती ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ के जवान ने बचाई जान

राजधानी पटना के कंगन घाट स्थित जेपी सेतु (गंगा ब्रिज) पर सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अचानक पुल से नीचे गंगा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर तैनात SDRF के जवान ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की पहचानगायघाट निवासी सोनी कुमारी के रूप में की गई है। तेज शोर सुनकर अलर्ट हुआ जवान घटना के संबंध में एसडीआरएफ जवान सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम एक लड़की अचानक जेपी सेतु के बीचों-बीच पहुंची और नदी में कूद गई। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने छपाक की आवाज सुनकरशोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों की चीख-पुकार सुनकरड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवान सोनू कुमार की नजर उन पर पड़ी। फिर क्या था, बिना एक पल गंवाए सोनू ने उफनती गंगा की तेज धार में छलांग लगा दी और युवती को डूबने से पहले ही पकड़कर किनारे ले आए। जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत पास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवती को कुछ चोटें आई हैं, लेकिन समय पर रेस्क्यू होने के कारण उसकी जान बच गई और फिलहाल वह खतरे से बाहर है।घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी चौक थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस सोनी कुमारी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कियुवती के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Suicide Case : जेपी सेतु से गंगा में युवती ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ के जवान ने बचाई जान #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews