Bihar news: जमीन के लिए खूनी संघर्ष, पिता को बचाने आई बेटी का सिर फोड़ा, वीडियो वायरल

सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में शनिवार दोपहर जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 16 धुर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस खूनी संघर्ष में 16 वर्षीय किशोरी ऐरम आसिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो रविवार सुबह सामने आया, जिसमें मारपीट की भयावह तस्वीरें देखी जा सकती हैं। पीड़ित मोजम्मिल आलम ने बताया कि शनिवार को वे अपनी 16 धुर जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के मोहम्मद खलील हसन अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां आ गए। खलील हसन ने जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों की लड़ाई में बदल गई। मोजम्मिल आलम को घिरता देख उनकी 16 वर्षीय बेटी ऐरम आसिया बीच-बचाव करने पहुंची। आरोप है कि इसी दौरान हमलावरों ने बांस के बल्ले से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में घायल किशोरी को लेकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, किशोरी के सिर में गहरी चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन गनीमत यह है कि वह खतरे से बाहर है। पढे़ं:देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो व साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Crime #Bihar #Kosi #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar news: जमीन के लिए खूनी संघर्ष, पिता को बचाने आई बेटी का सिर फोड़ा, वीडियो वायरल #CityStates #Crime #Bihar #Kosi #BiharNews #VaranasiLiveNews