Bihar News : लालू परिवार के 'किले' पर जदयू का वार, महुआबाग के बाद कौटिल्य नगर के बंगले पर उठे सवाल

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आने वाले दिन चुनौतियों भरे हो सकते हैं। राबड़ी आवास से निवास स्थान बदले जाने की उठी चर्चा मेंराबड़ी आवास से ज्यादा महुआबाग सुर्खियों में छाया था। फिर नया साल आने के चंद दिनों पहले घने कोहरे के बीच रात के अंधेरेमें बड़ी गाड़ी से सामान ढ़ोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थो चर्चा यह होने लगी किक्यासर्कुलर रोड से राबड़ी आवास खाली हो रहा तो फिरनए साल में किस पते पर मिलेंगे लालू यादव फिलहालवक्त के साथमहुआबाग और आवास खाली होने की चर्चा कुछ देर तक थमी ही कि, इसी बीचलालू परिवार की चर्चा एक बार फिर सेकौटिल्य नगर से जुड़कर और तेज होगई है।इसको लेकर बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंढ़ के बावजूद राजनीति गर्म हो गई है।जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथकौटिल्य नगर के उसख़ास और शानदार निर्माणाधीनमकान की चर्चा छेड़ दीहै। उन्होंने कहा किकौटिल्य नगर में बन रहे उस आलिशाननिर्माणाधीन मकान की जांचराजस्व विभाग खुदकरे। यह खबर भी पढ़ें-Weather Update : बिहार में धूप के बाद भी कोल्ड टॉर्चर, समस्तीपुर में पारा 3.8 डिग्री पहुंचा; ऑरेंज अलर्ट जारी जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि अल्प वेतन में संपत्ति की श्रृंखला अनुसंधान का विषय है। जिस दौर में लालू प्रसाद यादव का परिवार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर था उनके परिजन पदधारी थे तो श्वेत पत्र जारी कर दीजिए। नीरज कुमार ने कहा कि महुआ बाग में शानदार किला बन रहा है, लेकिन उस किले को बनकर पूरा होने में अभी काफी विलंब है। इसलिए उनके अल्पविराम के लिए कौटिल्य नगर में एक शानदार मकान बन रहा है। यह खबर भी पढ़ें-Encounter News : बिहार में पुलिस मुठभेड़, डॉक्टर हत्याकांड का मुख्य आरोपी ढेर होते-होते बचा; पैर में लगी गोली जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए पूछा है किआखिर माजरा क्या है किसकी जमीन है किसने दिया है कब लिया इनसारे चीजों का ब्यौरा वह उपमुख्यमंत्री विजय सिंह को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही नीरज कुमार ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की जो बेशुमार श्रृंखला है, जिसका उद्वेदन लालू परिवार खुद कर रहा है। इसलिएहम समझते हैं कि पूरे मामले की जांच खुद राजस्व विभाग करेगा।

#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : लालू परिवार के 'किले' पर जदयू का वार, महुआबाग के बाद कौटिल्य नगर के बंगले पर उठे सवाल #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews