Bihar: 'किसी महिला को जानवर कहना मेरे स्वभाव में नहीं', तेजस्वी की पत्नी पर गलत बयान के बाद राजबल्लभ की सफाई

नवादा में सोमवार को आयोजित एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चेतावनी दी कि बयानबाजीकरने वालों को अदालत में घसीटकर सच उगलवाया जाएगा। राजबल्लभ ने कहा कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जबकि उन्होंने कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्टवादी हूँ। आदमी को आदमी और जानवर को जानवर ही कहूंगा। किसी महिला को जानवर कहना मेरे स्वभाव में नहीं। मेरे बयान को तोड़ने-मरोड़ने वालों को जनता और अदालत दोनों सबक सिखाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई वैचारिक है, हिंसक नहीं। इसी दौरान उन्होंने विनय यादव को दंगल में चुनौती दी। राजबल्लभ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि सुबह-शाम दो किलो दूध भेजूंगा तैयारी के लिए। अगर जीत गए तो 11 लाख का इनाम दूंगा, लेकिन अगर चांप दिया तो जिम्मेदारी उनकी होगी। पढ़ें:पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो FIR दर्ज, 61 नामजद और 200 अज्ञात आरोपी बिना नाम लिए कौशल यादव पर भी उन्होंने हमला बोला। हत्या, अपहरण और बालू घोटाले से जुड़े केस नंबर तक मंच से पढ़कर सुनाए और आरोप लगाया कि बड़े नेताओं की शह पर ऐसे मामलों को 19 साल से दबाया जा रहा है। उन्होंने विनय यादव पर भी जनवितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी देवकी माँझी ने की और संचालन प्रिंस तमन्ना ने किया। भारी जनसमूह से उत्साहित राजबल्लभ ने सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सदर विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी समेत कई नेताओं ने राजबल्लभ प्रसाद के सामाजिक योगदान की सराहना की।

#CityStates #Gaya #Bihar #FormerMinisterOfStateForLaborRajballabhPras #RajballabhPrasadLatestNews #FormerMinisterOfStateForLaborNews #BiharNews #TejashwiYadav #TejashwiYadav'sWife #BiharHindiNews #BiharElections #BiharPoliticsNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'किसी महिला को जानवर कहना मेरे स्वभाव में नहीं', तेजस्वी की पत्नी पर गलत बयान के बाद राजबल्लभ की सफाई #CityStates #Gaya #Bihar #FormerMinisterOfStateForLaborRajballabhPras #RajballabhPrasadLatestNews #FormerMinisterOfStateForLaborNews #BiharNews #TejashwiYadav #TejashwiYadav'sWife #BiharHindiNews #BiharElections #BiharPoliticsNews #VaranasiLiveNews