Kutumba Chunav Result 2025: कुटुम्बा में कांग्रेस का दबदबा, दो बार से विधायक राजेश रुझानों में चल रहे आगे
कुटुम्बा विधानसभा सीट बिहार की उन चुनिंदा सीटों में से एक है, जहां कांग्रेस ने लगातार दो बार जीत का परचम लहराया है। 2015 और 2020 दोनों ही विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी।शुरुआती में राजेश आगे चल रहे हैं। 2015के विधानसभा चुनाव कुटुम्बा सीट पर कांग्रेस के राजेश कुमार को 10,098 वोट से जीत मिली। इस चुनाव में हम के संतोष कुमार सुमन दूसरे नंबर पर रहे। राजेश कुमार को 51,303 वोट मिले। वहीं, संतोष कुमार को 41,205 वोट मिले। 2020के चुनाव मेंं कांग्रेस के राजेश कुमार कुटुम्बा सीट से दोबारा चुने गए। इस चुनाव में उन्होंने हम के शरवन भुइया को 16,653 वोट से हराया। राजेश कुमार को 50,822 वोट मिले। वहीं, शरवन भुइया को 34,169 वोट मिले।राजेश कुमार बिहार प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
#CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #KutumbachunavResult2025: #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 22:45 IST
Kutumba Chunav Result 2025: कुटुम्बा में कांग्रेस का दबदबा, दो बार से विधायक राजेश रुझानों में चल रहे आगे #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #KutumbachunavResult2025: #VaranasiLiveNews
