Bettiah Chunav Result 2025: पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी के सामने कांग्रेस के वसी मैदान में, भाजपा चल रही आगे

बेतिया विधानसभा सीट बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीटों में से एक मानी जाती है। इस सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मैदान में हैं, जिनके सामने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के वसी अहमद चुनावी जंग लड़ रहे हैं। रुझानों में भाजपा यहां आगे चल रही है। रेणु देवी भाजपा की उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने संगठन से लेकर सत्ता तक का लंबा सफर तय किया है।नीतीश कुमार सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी प्रशासनिक पहचान और मजबूत हुई। बेतिया के बारे में बिहार के 38 जिलों में से एक पश्चिमी चंपारण जिला भी है। यह जिला तीन अनुमंडल और 18 ब्लाक में विभाजित है। पश्चिमी चंपारण जिले में कुल नौ विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें वाल्मीकि नगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया और सिकटा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। आज बात बेतिया विधानसभा सीट की करेंगे। बेतिया पश्चिमी चंपारण का एक महत्वपूर्ण भाग है। यहां पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय भी मौजूद है। पूरे देश के साथ ही 1951-52 में ही यहां पर पहली बार चुनाव हुए थे।

#CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #ElectionResults2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bettiah Chunav Result 2025: पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी के सामने कांग्रेस के वसी मैदान में, भाजपा चल रही आगे #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #ElectionResults2025 #VaranasiLiveNews