Bihar Election: जहानाबाद में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, रामनाथ ठाकुर और उमेश कुशवाहा ने किया रोड शो
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में शुक्रवार को जहानाबाद बाजार में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाग लिया। दोनों नेताओं का एनडीए समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से जब पहले चरण के मतदान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले 57, फिर 101 और बाद में 121 सीटों पर मतदान होने की बात कही। इससे यह सवाल उठने लगा कि आखिर उन्हें सही आंकड़ा पता क्यों नहीं है,क्या उन्हें बिहार में पहले चरण के मतदान का सटीक आंकड़ा याद नहीं रहा उन्होंने कहा कि जहानाबाद में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में रोड शो किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए तीर छाप पर बटन दबाएं। पढे़ं:'आठ बार के एनडीए विधायक रहे लेकिन गया जी का विकास शून्य', सभा में भड़केकांग्रेस अध्यक्षखरगे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वे तो विरोधी हैं, विरोध करेंगे ही। लेकिन प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के बाद यह साफ हो जाएगा कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बना रही है। वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की सभी 243 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जहानाबाद की जनता से अपील की कि 11 नवंबर को तीर छाप पर बटन दबाकर चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। रोड शो में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के साथ जदयू, भाजपा और हम पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे शहर में रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने एनडीए नेताओं का स्वागत किया।
#CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:38 IST
Bihar Election: जहानाबाद में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, रामनाथ ठाकुर और उमेश कुशवाहा ने किया रोड शो #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #VaranasiLiveNews
