Bihar Election: 'बिहार को भी यूपी की तरह डबल इंजन की सरकार की जरूरत', बेगूसराय में बोले चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदाबंदपुर प्रखंड मैदान में आयोजित एनडीए प्रत्याशी जदयू के अभिषेक आनंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई दी है, और अब बिहार में भी उसी तरह की डबल इंजन सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूं, तब तक शांत नहीं रहूंगा। चिराग ने राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर ये लोग सत्ता में आए तो फिर से भ्रष्टाचार और जंगलराज लौट आएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा केंद्र सरकार को दोष देते हैं और बहाना बनाते हैं कि हमारी सरकार केंद्र में नहीं है, इसलिए विकास नहीं कर पा रहे। लोजपा (रा) प्रमुख ने कहा कि कई विरोधी नेता उनकी पार्टी को खत्म करने और उनकी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि चिराग पासवान शेर का बेटा है, मैं कभी खत्म होने वाला नहीं हूं। पढे़ं:'राजद को हमने 17 महीने ऑक्सीजन दी', जदयू नेता बोले; राजद नेता ने कसा तंज; खूब हुई चर्चा उन्होंने अपने नारे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को दोहराते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है कि बिहार के लोग अपने सभी काम अपने ही जिले में करा सकें और उन्हें दूसरे जिलों या राज्यों में न जाना पड़े। चिराग पासवान ने मंच से एनडीए प्रत्याशी अभिषेक आनंद को विजय माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया और जनता से एनडीए को समर्थन देने की अपील की। सभा स्थल पर चिराग पासवान को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। हेलीपैड से लेकर मंच तक लोगों में उत्साह का माहौल रहा। समर्थक लगातार मोबाइल में चिराग की वीडियो और तस्वीरें कैद करते नजर आए। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#CityStates #Election #Munger #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: 'बिहार को भी यूपी की तरह डबल इंजन की सरकार की जरूरत', बेगूसराय में बोले चिराग पासवान #CityStates #Election #Munger #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #VaranasiLiveNews