Satta Ka Sangram: कल सीवान पहुंचेगा अमर उजाला का चुनावी रथ, मतदाताओं से जानेंगे मुद्दे; कैसा रहा इसका इतिहास

14 अक्तूबर 2025 दिन मंगलवार की सुबह आठ बजे चाय पर चर्चा आपके शहर सीवान में होगी। अमर उजाला पर कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे युवाओं से चर्चा की जाएगी। फिर शाम 4 बजे से कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों और आम लोगों से सवाल-जवाब किए जाएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं सीवान का चुनावी इतिहास। सीवान देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की पावन धरती है। यहां आज भी मिट्टी के बर्तन जिले को खास बनाते हैं। आज भी लोग गर्मियों में मिट्टी से बने घड़े का इस्तेमाल बेधड़क करते हैं। क्या हैं यहां के मुद्दे जिले में विकास और शिक्षा के मुद्दों के साथ-साथ पलायन को लेकर जनता हमेशा से आवाज बुलंद करती रही है। बड़हरिया का मुख्य मुद्दा बाजार में लगने वाला भीषण जाम और मार्केट क्षेत्र का समुचित विस्तार न होना है। इसे लेकर स्थानीय जनता लंबे समय से मांग उठाती रही है। क्या हैं पार्टियों के दावे महागठबंधन राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहा है, लेकिन एनडीए गठबंधन भी कहीं से कमजोर नहीं दिख रहा। ज्यादातर सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर होने की संभावना है, क्योंकि दोनों गठबंधन प्रत्याशी को देखकर टिकट बंटवारे की रणनीति अपना रहे हैं। कुल आठ विधानसभा सीटों में रघुनाथपुर सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि वहां से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि आज 13 अक्टूबर तक ओसामा को किस दल से टिकट मिलेगा, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 2020 चुनाव के नतीजे सीट विजेता 1- सीवान सदर विधानसभा अवध बिहारी चौधरी (राजद) 2- जीरादेई अमरजीत कुशवाहा (CPI, ML) 3- दरौली सत्यदेव राम (माले) 4- रघुनाथपुर हरिशकंर यादव (राजद) 5- दरौंदा व्यास सिंह (भाजपा) 7- बड़हरिया बच्चा पांडेय (राजद) 8- गोरियाकोठी देवेशकांत सिंह (भाजपा) 9- महराजगंज विजय शंकर दूबे (कांग्रेस) ये भी पढ़ें-LiveBihar Election 2025 Live: जनसुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों पर लगाया दांव; जानें सत्ता का संग्राम कार्यक्रम सुबह 8 बजे- चाय पर चर्चा स्थान: बबुनिया मोड़ दोपहर 12 बजे- युवाओं से चर्चा स्थान: रगजुनाथपुर दोपहर बाद 3 बजे- राजनेताओं से चर्चा स्थान: अंबेडकर पार्क,गोपालगंज मोड़ सीवान विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।

#CityStates #Election #Patna #Bihar #SattaKaSangram #SiwanElectionNews #AmarUjalaElectionRath #BiharElection2025 #SiwanPoliticalHistory #SiwanVoterIssues #SiwanConstituencyUpdate #BiharPolitics2025 #AmarUjalaVoterConnect #SiwanElectionCoverage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta Ka Sangram: कल सीवान पहुंचेगा अमर उजाला का चुनावी रथ, मतदाताओं से जानेंगे मुद्दे; कैसा रहा इसका इतिहास #CityStates #Election #Patna #Bihar #SattaKaSangram #SiwanElectionNews #AmarUjalaElectionRath #BiharElection2025 #SiwanPoliticalHistory #SiwanVoterIssues #SiwanConstituencyUpdate #BiharPolitics2025 #AmarUjalaVoterConnect #SiwanElectionCoverage #VaranasiLiveNews