Satta ka Sangram Live: चुनावी रथ पहुंचा गया जी, चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताए अपने मुद्दे

गया जी की धरती इन दिनों राजनीति की तपिश से तप रही है। खेतों में धान की महक के साथ-साथ सियासत की गूंज भी हवा में घुली हुई है। हर चौपाल पर बहस है, हर गली में चर्चा “कौन संभालेगा बिहार की बागडोर” जब अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम गया जी पहुंचा तो लगा जैसे लोकतंत्र की नब्ज यहीं सबसे ज़ोर से धड़क रही हो उम्मीदों, नारों और जनता की राय के बीच तय हो रहा है बिहार के भविष्य का रास्ता। स्थानीय निवासी संजय कुमार सिन्हा ने कहा, “गया जी में 10 विधानसभा सीटें आती हैं और गया शहर की सीट सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जाती है। इस बार चुनाव में बदलाव की लहर चल रही है। हम इस बार महागठबंधन को वोट देंगे। पिछले 30 साल से हम बीजेपी को समर्थन करते आ रहे थे, लेकिन अब हमारा प्रतिनिधित्व कम हो गया है। इसलिए हमने तय किया है कि जहां से हमारे समाज (कायस्थ) का उम्मीदवार खड़ा है, वहीं उसे जिताएंगे। अब हम पार्टी नहीं, उम्मीदवार को देखकर वोट देंगे।” अशोक कुमार सिंह ने कहा, “गया शहर में पिछले 20 वर्षोंसे कोई बड़ा विकास नहीं हुआ है। इसलिए अब जनता बदलाव चाहती है।” सुरेश प्रसाद ने बताया, “गया शहर में बीजेपी अभी भी मजबूत है। यहां बीजेपी को ही जीत मिलेगी। मैं जेपी आंदोलन के समय से बीजेपी से जुड़ा हूं और इस बार भी बीजेपी को ही वोट दूंगा। मौजूदा विधायक ने भी इलाके में काम किया है।” वहीं वीरेंद्र सिंह ने कहा, “हम इस बार एनडीए को समर्थन दे रहे हैं। एनडीए सरकार ने जो विकास किया है, वो सबके सामने है और आगे भी विकास का काम जारी रहेगा। यूपीए के लोग सिर्फ जाति की राजनीति करते हैं, लेकिन अब लोग विकास के मुद्दे पर वोट देंगे।”

#CityStates #Gaya #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta ka Sangram Live: चुनावी रथ पहुंचा गया जी, चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताए अपने मुद्दे #CityStates #Gaya #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #VaranasiLiveNews