Bihar Election 2025:रूझानों में महागठबंधन ने चौंकाया, 91-91 पर हुई थी कांटे की टक्कर।
रूझानों में एक समय ऐसा भी आया जब NDA और महागठबंधन बराबरी पर आ गए थे। 91-91 सीटों परNDA और महागठबंधन आ गए थे जो साफ इशारा कर रहे हैं कि इस बार कांटे की टक्कर है। हालांकि NDA आगे निकल चुकी है।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नतीजों से पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की जीत और सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, “हम सब सरकार बना रहे हैं.” हालांकि, चुनाव बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की जीत का अनुमान जताया है. मतगणना के दिन राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूर्णिया का अमौर विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। यहां करीब 70 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जीत दर्ज की थी। अमौर से विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान के सामने इस बार जेडीयू के सबा जफर और कांग्रेस के जलील मस्तान हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां धार्मिक धुव्रीकरण नहीं चलता है। राघोपुर विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजद से उम्मीदवार हैं। लगातार आगे चल रहे हैं। महागठबंधन ने इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी ने अपने चुनावी करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी। 2015 और 2020 में वह इस सीट से जीत चके हैं। भाजपा ने यहां से पिछली बार के उम्मीदवार सतीश कुमार को टिकट दिया है। सतीश कुमार ने 2010 में जदयू के टिकट पर तेजस्वी यादव की मां और राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था। जनसुराज ने चंचल कुमार को यहां मैदान में उतारा है।
#IndiaNews #National #BiharElectionResult2025 #BiharChunavResultLive #BiharElectionLiveUpdate #NitishKumar #TejashwiYadav #BiharCmResult #NdaVsIndiaAlliance #BiharCountingUpdate #BiharAssemblyElection2025 #BiharResultLive #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:10 IST
Bihar Election 2025:रूझानों में महागठबंधन ने चौंकाया, 91-91 पर हुई थी कांटे की टक्कर। #IndiaNews #National #BiharElectionResult2025 #BiharChunavResultLive #BiharElectionLiveUpdate #NitishKumar #TejashwiYadav #BiharCmResult #NdaVsIndiaAlliance #BiharCountingUpdate #BiharAssemblyElection2025 #BiharResultLive #VaranasiLiveNews
