बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा कदम, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर जोर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह बात पटना में बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान कही। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि पेट्रोल पंपों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि निजी निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। ये भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत सम्राट चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन पारंपरिक पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कहीं अधिक किफायती हैं और इनका रखरखाव भी कम होता है। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी और कार्बन उत्सर्जन घटेगा। यह कदम जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में भी मददगार साबित होगा।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा कदम, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर जोर #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews