Bihar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी प्रभार ग्रहण करने सैकड़ों वाहनों के साथ रवाना, संगठन की मजबूती पर जोर
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी गुरुवार को प्रभार ग्रहण करने के लिए अपनेदरभंगा स्थित आवास से पटना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पटना रवाना होने से पूर्व दरभंगा में उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री रामसूरत राय, सुपौल और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के जिलाध्यक्षों एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिथिला की पारंपरिक पाग, चादर और मखाना की माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संजय सरावगी ने कहा कि संगठन को मजबूत करना और सरकार व पार्टी के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ काम किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को और सशक्त बनाया जा सके। ये भी पढ़ें-Bihar News: प्रशिक्षणरत शिक्षक की मौत से मचा हड़कंप, प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना का लगा आरोप; जांच शुरू
#CityStates #Darbhanga #Bihar #Plum #Bjp #SanjaySarawagi #StatePresident #Patnaik #OrganizationExpansion #PartyProgram #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 09:51 IST
Bihar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी प्रभार ग्रहण करने सैकड़ों वाहनों के साथ रवाना, संगठन की मजबूती पर जोर #CityStates #Darbhanga #Bihar #Plum #Bjp #SanjaySarawagi #StatePresident #Patnaik #OrganizationExpansion #PartyProgram #VaranasiLiveNews
