Bihar News : मुंगेर दोहरे हत्याकांड पर बड़ा एक्शन, शूटर बबलू समेत मुख्य 10 आरोपी गिरफ्तार; छापेमारी जारी

Bihar Crime News : बिहार के मुंगेर में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मंजीत मंडल और उनके ड्राइवर चंदन मंडल के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने मुख शूटर बबलू मंडल को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में साफिया सराय थाना क्षेत्र के यूट्यूबर अभिषेक कुमार का नाम मुख्य षड्यंत्रकर्ता के रूप में सामने आया था ,जो जेल में कुख्यात अपराधी पवन मंडल का करीबी सहयोगी था। सुपारी की रकम से खरीदी थी बाइक हत्या के लिए सन्नी उर्फ भानु ने पवन मंडल से मिली सुपारी की रकम से बाइक खरीदी थी। इसी बाइक का इस्तेमाल मंजीत मंडल और उनके ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने में किया गया। सन्नी का सहयोगी अमरजीत उर्फ डेविड हथियारों की व्यवस्था और अपराधियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में मदद करता था। दोनों आरोपी पवन मंडल के निर्देश पर यूट्यूबर अभिषेक कुमार की देखरेख में काम करते थे। अभिषेक था मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस के अनुसार, यूट्यूबरअभिषेक कुमार इस अपराध का मुख्य मास्टरमाइंड था। वह पवन मंडल का सबसे भरोसेमंद सहयोगी था और उसके सभी अवैध कार्यों को संभालता था। अभिषेक ही हत्या के लिए शूटर हायर करने, हथियार और वाहन की व्यवस्था करने, अपराधियों को सुरक्षित स्थान पर छिपाने और हत्या के बाद भागने की योजना बनाने का जिम्मा लेता था। अभिषेक ने ही पवन मंडल के सारे पर पूरी घटना की प्लानिंग की थी। 12 लाख रुपए में डबल मर्डर हत्याकांड की हुई समझौता घटना 13 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक मोड़ के पास दो शूटर हायर कर घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में करीब 12 लाख रुपए में समझौता हुआ था। घटना के मुख्य मास्टरमाइंड अभिषेक कुमार मिश्रा के प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया था। हत्या के लिए मनजीत मंडल पर फरवरी मार्च से ही यूट्यूब पर अभिषेक कुमार मिश्रा के द्वारा नजर रखी जा रही थी। 13 जुलाई को मनजीत एवं उनके ड्राइवर चंदन कुमार की हत्या तब की गई जब वह बात के पास स्थित संगीता होटल पर रुके थे गुटखा खरीदने के दौरान अपराधियों ने उनके चार पहिया वाहन के पास पहुंचकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया। मुख्य शूटर ने संलिप्तता स्वीकार किया मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक मोड़ के पास प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पहले ही 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि घटना के मुख्य शूटर शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा टोला नाकी निवासी बबलू मंडल उर्फ बबलू कुमार जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा से गिरफ्तार किया गया है। बबलू मंडल रक्षाबंधन के अवसर पर अपने पत्नी के साथ ससुराल( खैरा) तारापुर आया हुआ था। चार लाख रुपये दिए गए थे गिरफ्तार शूटर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि बबलू मंडल ने डबल मर्डर में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी फिरौती पैसों के लिए हत्या जैसे घटनाओं में शामिल रहा है मुंगेर जिला के अन्य थाने एवं लखीसराय में भी अभियुक्तों के द्वारा पैसा लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के मुख्य साजिशकर्तायूट्यूबर अभिषेक कुमार मिश्रा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारक चक निवासी नवीन कुमार ताती के सहयोग से चार लाख रुपये उपलब्ध कराया गया था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया था। ये भी पढ़ें-Bihar News: बुलेटप्रूफ कांच में सुरक्षित भगवान बुद्ध की अस्थियां, श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष प्रदक्षिणापथ पुलिस की छापेमारी जारी इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, दो लोग पूर्व में सरेंडर कर चुके हैं, जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य शूटर बबलू मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार लोग अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। वहीं, टॉप टेन अपराधी छोटू मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। 22 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर शीला के पास रावो पासवान की हत्या की गई थी। कुछ दिन पूर्व बारात की गाड़ी से उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, रावो पासवान हत्याकांड में पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। ये भी पढ़ें-Bihar News : महिला के पेट से निकाला गया 10 किलो का गांठ, परिजन हैरान, जानिए पूरा मामला

#CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #MungerDoubleMurderCase #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : मुंगेर दोहरे हत्याकांड पर बड़ा एक्शन, शूटर बबलू समेत मुख्य 10 आरोपी गिरफ्तार; छापेमारी जारी #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #MungerDoubleMurderCase #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews