Bihar Crime: महाराजगंज में ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग, 20 लाख की रंगदारी की मांग; पुलिस पहुंची

सीवान के महाराजगंजअनुमंडल मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर गुरुवार की शाम दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। अपराधियों ने दुकान पर तीन राउंड गोली चलाई और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग वाला एक पर्चा फेंककर पास की गली से फरार हो गए। घटना के वक्त दुकान पर स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार और उनके भाई मुन्ना कुमार मौजूद थे। अपराधियों ने सबसे पहले दुकान के शीशे के दरवाजे पर गोली चलाई, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया। इसके बाद उन्होंने दो और राउंड फायरिंग की। पढे़ं;'लालटेन वालों की माई बहन योजनाका फॉर्म न भरें',किशनगंज में जदयू नेता संजय झा का राजद पर हमला स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ अमन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपराधियों ने पर्चे में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस वारदात से पुरानी बाजार के व्यवसायियों में भारी दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

#CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanLatestNews #SiwanHindiNews #SiwanCrimeNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: महाराजगंज में ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग, 20 लाख की रंगदारी की मांग; पुलिस पहुंची #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanLatestNews #SiwanHindiNews #SiwanCrimeNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews