Bihar: बिहार में अकेले मनरेगा आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, मंगल पांडेय बोले- बचा-खुचा विपक्ष भी हुआ बेदम
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच दरार लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब यह दरार और भी बढ़ने लगी है। इसके लिए कांग्रेस कदम बढ़ा चुकी है। कांग्रेस बिहार के अकेले बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। मनरेगा वापसी की मांग को लेकर आठ जनवरी से शुरू हो रहे राज्यव्यापी आंदोलन में कांग्रेस अकेले दम पर सड़क पर उतरने की तैरूरी में है। कांग्रेस ने राजद ही नहीं बल्कि महागठबंधन के किसी दल को अब तक इस आंदोलन में साथ देने के लिए नहीं बुलाया है। मतलब साफ है कि कांग्रेस एकला चलो की राह पर निकल चुकी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राजद के साथ हमलोगों का गठबंधन चुनावी था। गठबंधन में रहें इसका मतलब यह नहीं है कि हमलोग अलग अलग कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं। मनरेगा आंदोलन देशव्यापी है। यह कांग्रेस का आंदोलन है। हमलोग मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।मनरेगा के तहत काम के अधिकार, मजदूरी, पारदर्शिता और श्रमिकों के हितों की रक्षा करना तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक संघर्ष को मजबूती देना। 'बिहार में बचा-खुचा विपक्ष भी बेदम हो गया है' स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि महागठबंधन में बिखराव के साथ ही बिहार में बचा-खुचा विपक्ष भी बेदम हो गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और राजद के बीच पैदा हुई तल्खी के बाद अब कांग्रेस ने एकला चलो की राह पकड़ ली है। विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से वैसे भी विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है। विपक्ष की थोथे व खोखले वादों की वैसाखी तथा डपोरशंखी घोषणाओं को ठुकराकर बिहार की जनता ने पहले ही उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। Year Ender 2025:15 साल बाद 2025 में क्या हुआ कि 2026 में राहें जुदा होने का खतरा! राजद-कांग्रेस में आगे क्या मनरेगा के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही कांग्रेस मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि फिलहाल मुद्दा विहीन कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा वीबी जी राम जी विधेयक के विरोध और मनरेगा वापसी की मांग को लेकर जो आठ जनवरी से राज्यव्यापी आंदोलन करने वाली है, उससे कथित महागठबंधन के राजद सहित अन्य घटक दलों भाकपा, माकपा, भाकपा माले और वीआईपी को भी अलग रखा है। विधान सभा मे विपक्षी दल के नेता चुनावी हार के बाद से ही जहां विदेश यात्रा में व्यस्त रहे, वही जनता द्वारा ठुकराई और थकी-हारी कांग्रेस बिहार में एक बार फिर मनरेगा के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगी। कांग्रेस के प्रस्तावित आंदोलन में एकला चलो की राह पकड़ने से यह तय हो गया है कि प्रदेश में महागठबंधन के खत्म होने की केवल औपचारिक घोषणा मात्र बची रह गई है। कांग्रेस के मनरेगा का शेड्यूल जानिए. आठ जनवरी PCC स्तर की तैयारी बैठक 10 जनवरी जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 जनवरी एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध 12 जनवरी- 29 जनवरी पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल 30 जनवरी वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना 31 जनवरी - 6 फरवरी जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना 7 फरवरी - 15 फरवरी राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव 16 फरवरी - 25 फरवरी आंचलिक AICC मनरेगा बचाओ रैलियां
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:21 IST
Bihar: बिहार में अकेले मनरेगा आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, मंगल पांडेय बोले- बचा-खुचा विपक्ष भी हुआ बेदम #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
