BSEB BPEd: बिहार डीपीएड 2025-27 सत्र के लिए नामांकन शुरू, बिहार बोर्ड ने जारी किया ऑनलाइन शेड्यूल

BSEB BPEd 2025-27: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed.) 2025-27 प्रशिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन और शुल्क जमा करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी तरह ऑनलाइन मोड में की जाएगी। जारी सूचना के अनुसार, यह व्यवस्था केवल उन छात्रों पर लागू होगी, जो बिहार बोर्ड से संबद्ध और मान्यता प्राप्त संस्थानों में वैध रूप से नामांकित हैं। छात्रों का नामांकन और शुल्क जमा करने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों (कॉलेजों) की होगी।

#Education #National #BsebBped #Bseb #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSEB BPEd: बिहार डीपीएड 2025-27 सत्र के लिए नामांकन शुरू, बिहार बोर्ड ने जारी किया ऑनलाइन शेड्यूल #Education #National #BsebBped #Bseb #VaranasiLiveNews