Bigg Boss Telugu 9: कौन हैं कल्याण पडाला? जो बने सबसे छोटी उम्र के बिग बॉस विजेता, पहन चुके हैं सेना की वर्दी

तेलुगु टेलीविजन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी आम आदमी ने बड़े-बड़े सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस सीजन के विजेता बने हैं कल्याण पडाला, जिन्होंने न सिर्फ शो जीता बल्कि लाखों दर्शकों का दिल भी जीत लिया। ग्रैंड फिनाले की रात इतिहास बन गई, जब कॉमनर बनाम सेलेब्रिटी थीम वाले इस सीजन में एक कॉमनर विजेता बनकर उभरा। कल्याण पडाला को मिले 35 लाख रुपये नागार्जुन अक्किनेनी द्वारा होस्ट किए गए इस सीजन के फिनाले में कल्याण पडाला को विजेता ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपये की इनामी राशि और एक नई एसयूवी कार दी गई। शुरुआत में इनाम की रकम 50 लाख रुपये तय थी, लेकिन फिनाले से पहले कंटेस्टेंट पवन ने 15 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया। इसके बाद थनुजा पुट्टास्वामी रनर-अप रहीं, जबकि पवन दूसरे रनर-अप बने। View this post on Instagram A post shared by Pavan Kalyan Padala (@kalyanpadala881) यह खबर भी पढ़ें:James Ransone:46 साल की उम्र में अभिनेता ने ली खुद की जान, 'द वायर' फेम जेम्स रैन्सोन के निधन से मची हलचल कल्याण की भर आईं आंखें जैसे ही कल्याण के नाम का ऐलान हुआ, उनकी आंखें भर आईं। मंच पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे, जिनकी आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। परिवार के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था। नागार्जुन ने भी कल्याण की तारीफ करते हुए उनके संयम, अनुशासन और ईमानदार खेल की सराहना की। कौन हैं कल्याण पडाला आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से ताल्लुक रखने वाले कल्याण पडाला एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े। बचपन से ही उनमें फिटनेस, खेल और अनुशासन के प्रति गहरी रुचि रही। यही कारण था कि उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना पूरा किया। सेना में बिताया गया समय उनके व्यक्तित्व को मजबूत बना गया, जिसका असर बाद में बिग बॉस के घर में साफ दिखाई दिया। सेना से बाहर आने के बाद कल्याण ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। उन्हें पहली बार पहचान डिजिटल रियलिटी शो बिग बॉस अग्निपरीक्षा से मिली, जहां उनकी सादगी और मजबूत सोच ने दर्शकों को प्रभावित किया। जनता के समर्थन के दम पर उन्हें सीधे बिग बॉस तेलुगु 9 में एंट्री मिली और यहीं से उनका असली सफर शुरू हुआ। कल्याण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग शो के दौरान कल्याण ने खुद को बेवजह के झगड़ों से दूर रखा और अपने खेल पर फोकस बनाए रखा। यही वजह रही कि दर्शकों ने उन्हें लगातार सपोर्ट किया। उनकी शांत प्रवृत्ति और अनुशासित व्यवहार ने उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग खड़ा कर दिया। आज सोशल मीडिया पर भी कल्याण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर वो सोल्जर पवन कल्याण नाम से जाने जाते हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वो तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के फैन क्लब से भी जुड़े रहे हैं।

#Television #Entertainment #National #KalyanPadala #BiggBossTelugu9Winner #BiggBossTeluguCommonerWinner #KalyanPadalaBiography #BiggBossTeluguFinale #NagarjunaAkkineniShow #BiggBossTeluguPrizeMoney #BiggBossTeluguSuvCar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss Telugu 9: कौन हैं कल्याण पडाला? जो बने सबसे छोटी उम्र के बिग बॉस विजेता, पहन चुके हैं सेना की वर्दी #Television #Entertainment #National #KalyanPadala #BiggBossTelugu9Winner #BiggBossTeluguCommonerWinner #KalyanPadalaBiography #BiggBossTeluguFinale #NagarjunaAkkineniShow #BiggBossTeluguPrizeMoney #BiggBossTeluguSuvCar #VaranasiLiveNews