बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना को नई शुरुआत करते ही लगा बड़ा झटका, फैंस हुए निराश; जानें क्या है वजह

बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना इन दिनों फिर से चर्चाओं में हैं। गौरव ने एक दिन पहले ही ये जानकारी दी थी कि वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं। उन्होंने अपने चैनल पर अपना पहला वीडियो भी साझा किया था। इसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की। लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही गौरव को यहां झटका लगा है। जानिए आखिर गौरव के यूट्यूब चैनल का क्या हुआ… बंद हुआ गौरव का यूट्यूब चैनल दरअसल, यूट्यूब चैनल शुरू करने के 24 घंटों के अंदर ही गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल बंद हो गया है। हालांकि, ऐसा क्यों हुआ इसका कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन अब क्लिक करने पर गौरव का यूट्यूब चैनल नहीं दिख रहा है। गौरव खन्ना ने जैसे ही अपने चैनल पर अपना पहला वीडियो लॉन्च किया, वैसे ही उनके अकाउंट को यूट्यूब की तरफ से टर्मिनेट कर दिया गया। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में अपने अकाउंट का लिंक भी शेयर किया है। जिसे खोलते ही ब्लैक स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश हो रहा है- यह वीडियो अब उपलब्ध नहीं है, जो यूट्यूब अकाउंट इस वीडियो से जुड़ा है, वो बंद किया जा चुका है। अब लोगों का मानना है कि गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के बाद यूट्यूब ने गौरव खन्ना के अकाउंट पर एक्शन लिया है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ऐसा क्यों हुआ है। लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने यूट्यूब के किसी नियम का ही उल्लंघन किया है। प्रणित और मृदुल के कहने पर शुरू किया था चैनल एक दिन पहले ही गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल खोलने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपना पहला वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में गौरव ने अपने शुरुआती जीवन से लेकर बिग बॉस जीतने के अपने सफर तक के बारे में बात की थी। गौरव ने अपने यूट्यूब चैनल खोलने का श्रेय बिग बॉस 19 के अपने साथी मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को दिया था। उन्होंने दोनों के लिए अपने वीडियो में कहा था कि मेरे दोनों छोटे भाई प्रणित और मृदुल ने मुझे बिठाकर समझाया कि मुझे सोशल मीडिया पर आना चाहिए, यह बहुत जरूरी है। मुझे इस दुनिया के बारे में कुछ भी पता नहीं है। यह आप दोनों के लिए है, मैंने वादा किया था। आप दोनों इस क्षेत्र में मेरे सीनियर हैं, अगर मुझसे कोई गलती हो जाए तो माफ करना। मुझे लाइव आना भी नहीं आता। यह मेरे लिए कुछ नया करने की कोशिश है।

#Television #National #BiggBoss19 #GauravKhanna #Bb19 #Bb19Winner #Bb19WinnerGauravKhanna #GauravKhannaYoutubeChannel #GauravKhannaNewStart #GauravKhannaLaunchYoutubeChannel #GauravKhannaJourney #SalmanKhan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना को नई शुरुआत करते ही लगा बड़ा झटका, फैंस हुए निराश; जानें क्या है वजह #Television #National #BiggBoss19 #GauravKhanna #Bb19 #Bb19Winner #Bb19WinnerGauravKhanna #GauravKhannaYoutubeChannel #GauravKhannaNewStart #GauravKhannaLaunchYoutubeChannel #GauravKhannaJourney #SalmanKhan #VaranasiLiveNews