Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की मां पर ये क्या बोल गईं कुनिका? नॉमिनेशन टास्क में खुली रिश्तों की पोल

टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार दर्शकों को चौंका रहा है। हर हफ्ते होने वाला नॉमिनेशन टास्क शो में नए मोड़ लेकर आता है। इस बार का टास्क इतना तीखा रहा कि घर के माहौल ने झगड़े और तानों के बीच भावुक मोड़ ले लिया। जोड़ियों के साथ आया नया टास्क इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए नया प्रयोग किया। सभी कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में बांटा गया। नियम यह था कि एक सदस्य को स्कूटर पर बैठना था जबकि दूसरा मेकअप रूम में समय गिनता। बाकी घरवाले उनका ध्यान भटकाने के लिए तानों और तीखे सवालों का इस्तेमाल करते। यही खेल धीरे-धीरे व्यक्तिगत हमलों में बदल गया। #BiggBoss19 :- Nomination Task Promo .. pic.twitter.com/Mp106MrvlS — Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 8, 2025 बसीर अली और अशनूर के ताने टास्क की शुरुआत में ही माहौल गरमा गया। बसीर अली ने नगमा मिराजकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह घर में अकेले नहीं बल्कि असिस्टेंट लेकर आई हैं। वहीं अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपके पास दिल ही नहीं है, अगर होगा भी तो काला होगा। इन टिप्पणियों ने माहौल को और गर्मा दिया। गौरव खन्ना पर लगा ग्रुपबाजी का आरोप शो के प्रोमो में दिखा कि शहबाज बदेशा ने गौरव खन्ना पर आरोप लगाया कि उनकी पूरी गेम रणनीति नहीं बल्कि ग्रुपबाजी पर टिकी है। इस पर गौरव खन्ना ने अपनी सफाई दी लेकिन घरवाले उनकी बातों को गंभीरता से लेते नजर नहीं आए। ये खबर भी पढ़ें:Lokah Chapter 1:रिलीज से पहले 'लोका' की कामयाबी पर क्या बोले थे निर्माता कल्याणी प्रियदर्शन ने किया खुलासा नेहल और अभिषेक की बहस इस टास्क में नेहल चुदासमा और अभिषेक बजाज के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेहल ने अभिषेक को “बैल बुद्धि” कहकर चिढ़ाया। पहले भी दोनों के बीच बहसें हो चुकी हैं और इस बार भी नेहल की टिप्पणी ने घर में शोर मचा दिया। तान्या पर कुनिका का व्यक्तिगत हमला सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को भटकाने के लिए उनकी मां पर टिप्पणी कर दी। कुनिका ने कहा कि बेसिक बातें भी तुम्हारी मां ने तुम्हें नहीं सिखाई। यह सुनकर तान्या भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। तान्या ने गुस्से में कहा कि टास्क के लिए मां को बीच में लाना बिल्कुल गलत है। गौरव खन्ना का बयान तान्या के पक्ष में गौरव खन्ना खड़े हुए और उन्होंने कहा कि खेल में दुश्मनी ठीक है, लेकिन इंसानियत की सीमा नहीं पार करनी चाहिए। गौरव ने साफ कहा कि इस तरह का व्यक्तिगत हमला शो के स्तर को नीचे लाता है।

#Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19NominationTask #SalmanKhan #BiggBossPromo #BiggBossFight #TanyaMittal #KunikaSadanand #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की मां पर ये क्या बोल गईं कुनिका? नॉमिनेशन टास्क में खुली रिश्तों की पोल #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19NominationTask #SalmanKhan #BiggBossPromo #BiggBossFight #TanyaMittal #KunikaSadanand #VaranasiLiveNews