Jodhpur News: मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में बिगड़ी बच्चे की तबीयत, रोका गया टेकऑफ

जोधपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार एक बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तत्परता दिखाते हुए टेकऑफ रोक दिया और विमान को वापस एयरपोर्ट पर लाने का निर्णय लिया। पायलट की इस सूझबूझ से न केवल बच्चे की जान बचाई जा सकी, बल्कि विमान में सवार अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E674 बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। टेकऑफ से कुछ ही देर पहले विमान में बैठे एक बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे परिजन घबरा गए। इसकी सूचना तुरंत केबिन क्रू को दी गई, जिन्होंने पायलट को स्थिति से अवगत कराया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने बिना समय गंवाए टेकऑफ की प्रक्रिया रोक दी और विमान को एप्रन एरिया में वापस लाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और मेडिकल टीम को सूचना दी गई। बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई। ये भी पढ़ें-राजस्थान में सेम की बढ़ती मार; 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित, लोकसभा में गूंजा मुद्दा घटना के कारण फ्लाइट में करीब आधे घंटे की देरी हुई। बाद में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद विमान शाम करीब 5:10 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ। फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से कुछ देर से पहुंची। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की आपात परिस्थितियों में पायलट द्वारा लिया गया निर्णय पूरी तरह से सही था। यात्रियों ने भी पायलट और एयरलाइन स्टाफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समय पर लिया गया सही फैसला किसी भी बड़े हादसे को टाल सकता है।

#CityStates #Jodhpur #Rajasthan #जोधपुरएयरपोर्ट #इंडिगोफ्लाइट #टेकऑफरोका #बच्चेकीतबीयतबिगड़ी #पायलटकीसूझबूझ #मेडिकलइमरजेंसी #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 06:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में बिगड़ी बच्चे की तबीयत, रोका गया टेकऑफ #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #जोधपुरएयरपोर्ट #इंडिगोफ्लाइट #टेकऑफरोका #बच्चेकीतबीयतबिगड़ी #पायलटकीसूझबूझ #मेडिकलइमरजेंसी #VaranasiLiveNews