Amritsar: आज श्री अकाल तख्त पर पेश होंगे बीबी जगीर कौर और परमिंदर ढींडसा, अकाली सुधार लहर से दिया इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर से जुड़े नेता बीबी जगीर कौर व परमिंदर सिंह ढींडसा आज श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होंगे। दोनों से अकाल तख्त साहिब की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया था। पेश होने से पहले रविवार को उन्होंने अकाली सुधार लहर में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बीबी जगीर कौर व ढींडसा ने सुधार लहर के कन्वीनर गुरप्रताप सिंह वड़ाला को पत्र लिखकर कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से उनसे अकाली सरकार के दौरान हुई भूल के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है, वह बतौर कैबिनेट मंत्री तब सरकार का हिस्सा थे। यही कारण है कि सुधार लहर से वे दोनों अपने पदों से इस्तीफा देते हैं, ताकि एक साधारण सिख के रूप में अकाल तख्त के समक्ष पेश हो सकें और अपने मन की भावना प्रकट कर सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में सुधार लहर की तरफ से उनको जो भी आदेश जारी किए जाएंगे, उनकी वह पालना करेंगे और साधारण कार्यकर्ता के रूप में सुधार लहर के लिए काम करते रहेंगे। इससे पहले शिअद के बागी गुट के नेताओं ने श्री अकाल तख्त पर माफी मांगी थी। उन्होंने प्रदेश में अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान पार्टी प्रधान रहे सुखबीर बादल की अगुवाई में हुई चार बड़ी गलतियों के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के समक्ष लिखित तौर पर माफी मांगी थी। इसके बाद ही पांच सिंह साहिब ने इस पत्र पर विचार करते हुए शिअद प्रधान सुखबीर बादल से भी स्पष्टीकरण मांगा था।

#CityStates #Amritsar #Chandigarh #BibiJagirKaur #ParminderDhindsa #SriAkalTakhtSahib #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar: आज श्री अकाल तख्त पर पेश होंगे बीबी जगीर कौर और परमिंदर ढींडसा, अकाली सुधार लहर से दिया इस्तीफा #CityStates #Amritsar #Chandigarh #BibiJagirKaur #ParminderDhindsa #SriAkalTakhtSahib #VaranasiLiveNews