Ludhiana News: सीबीआई के अधिकार क्षेत्र पर भुल्लर ने याचिका वापस ली

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने चंडीगढ़ में सीबीआई के अधिकार क्षेत्र को लेकर दायर याचिका वापस ले ली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें स्पष्ट किया कि वे अब चार्जशीट को चुनौती देने के लिए नई और व्यापक याचिका दाखिल कर सकते हैं।सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस नीरजा कुलवंत कलसन की खंडपीठ के समक्ष भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सीबीआई ने चंडीगढ़ में अपने अधिकार क्षेत्र से जुड़े मुद्दों की गहन जांच पूरी कर ली है और जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मूल प्रश्न यह है कि क्या दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत चंडीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेश माना जाएगा और क्या इसी आधार पर सीबीआई को पूर्ण अधिकार प्राप्त होंगे।भुल्लर की ओर से पेश अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि याचिका उस समय दायर की गई थी जब जांच लंबित थी लेकिन अब सीबीआई द्वारा जांच पूरी कर चालान पेश किया जा चुका है। अधिवक्ता ने कहा कि नई याचिकाएं इसलिए अधिक व्यापक होंगी क्योंकि उनके खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। एक आय से अधिक संपत्ति और दूसरा कथित ट्रैप से संबंधित मामला है। अदालत ने भुल्लर को नई याचिका दाखिल करने की अनुमति दे दी है।

#BhullarWithdrawsPetitionChallengingCBI'sJurisdiction. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: सीबीआई के अधिकार क्षेत्र पर भुल्लर ने याचिका वापस ली #BhullarWithdrawsPetitionChallengingCBI'sJurisdiction. #VaranasiLiveNews