Varanasi News: बीएचयू के पर्यटन प्रबंधन विभाग को यूरोपीय संघ से मिले आठ करोड़ रुपये, करवाए जाएंगे ये काम

बीएचयू के कला संकाय के पर्यटन प्रबंधन विभाग को यूरोपीय संघ की ओर से आठ करोड़ का अनुदान मिला है। कैपेसिटी बिल्डिंग इन हायर एजुकेशन (सीबीएचई) के तहत कला संकाय को मिलने वाला यह पहला इरास्मस अनुदान है। इस अनुदान के सहयोग से अक्तूबर 2028 तक यूरोपीय देशों के शिक्षकों, छात्रों को शामिल करते हुए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। यूरोप में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1970 के दशक में एक छात्र–विनिमय कार्यक्रम (स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम) की शुरुआत हुई। इसे आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय समुदाय ने 1987 में आधिकारिक रूप से इरास्मस (यूरोपीय रीजन एक्शन स्कीम फॉर द मोबिलिटी ऑफ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट) कार्यक्रम की शुरुआत हुई। परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय देखरेख स्पांसर्ड रिसर्च एंड इंडस्टि्रयल कंसल्टेंसी सेल की ओर से की जाएगी। पर्यटन प्रबंधन विभाग में शोध टीम का नेतृत्व परियोजना प्रमुख के डॉ. प्रवीन राणा ने बताया कि परियोजना के तहत शिक्षकों, विद्यार्थियों और हितधारकों को अत्याधुनिक शिक्षण अवसर मिलेंगे। परियोजना के दौरान चार अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं और चार स्टडी विजिट आयोजित होंगी। शोध टीम में पर्यटन प्रबंधन विभाग की डॉ. शायजू पीजे, कला इतिहास विभाग से प्रो. ज्योति रोहिल्ला शामिल हैं।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuVaranasi #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: बीएचयू के पर्यटन प्रबंधन विभाग को यूरोपीय संघ से मिले आठ करोड़ रुपये, करवाए जाएंगे ये काम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuVaranasi #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews