BHU PhD Admission: 1788 सीटों पर इंटरव्यू के लिए 10 हजार कॉल लेटर हुए जारी, 4900 से ज्यादा होंगे शामिल
बीएचयू में पीएचडी आवेदन के लिए कॉल लेटर जारी करने का समय अब खत्म हो चुका है। अब तक 1788 सीटों पर कुल 10 हजार कॉल लेटर जारी कर अलग-अलग विषयों के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बीएचयू में बुलाया गया है। हालांकि, 4900 से ज्यादा आवेदक इंटरव्यू में शामिल होंगे। एक-एक अभ्यर्थी ने अलग-अलग विषयों में भी आवेदन किए हैं। इसके तहत विषय आधारित आवेदनों की संख्या बढ़ गई। इनको कॉल लेटर नहीं मिला या इंटरव्यू के बाद वेटिंग में ही रह गए तो 12 फरवरी के बाद दाखिला मिल सकता है। संबद्ध कॉलेजों को 60 से ज्यादा पीएचडी सीटें बीएचयू में एक ओर नए सत्र के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र के ही एडमिशन से नाखुश छात्र सेंट्रल ऑफिस के बाहर तीन दिन से कैंपस बदलने की मांग कर रहे हैं। बीएचयू में इस बार भी 60 से ज्यादा सीटें चार संबद्ध कॉलेजों को दी गई हैं। इसमें वसंत कन्या राजघाट, वसंता कॉलेज कमच्छा, डीएवी पीजी कॉलेज और आर्य महिला पीजी कॉलेज में पीएचडी कराई जाएगी। मांग करने वाले छात्रों का आरोप है कि आरक्षित सीटों के ही 13 आवेदकों को मेन कैंपस के बजाय संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश दे दिया गया।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuPhdAdmission #BhuCallLetter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:28 IST
BHU PhD Admission: 1788 सीटों पर इंटरव्यू के लिए 10 हजार कॉल लेटर हुए जारी, 4900 से ज्यादा होंगे शामिल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuPhdAdmission #BhuCallLetter #VaranasiLiveNews
