Year Ender 2025: बीएचयू में 49 महीने बाद मिली ईसी, हेड पर जानलेवा हमले ने कैंपस के 30 हजार लोगों को डराया
Year Ender 2025: साल 2025 एकेडमिक और तकनीक मायनों में बीएचयू के लिए तो बहुत अच्छा रहा, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाएं और सुरक्षा को लेकर कई अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। आए दिन सवाल उठते रहे। 49 महीने बाद कार्यकारिणी का गठन होना तो राहत देने वाला रहा, मगर तेलुगु विभागाध्यक्ष पर दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले ने पूरे विश्वविद्यालय के 30 हजार प्रोफेसरों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को डराकर रख दिया। इस घटना ने देश भर में बीएचयू की छवि को प्रभावित किया और बीएचयू कैंपस पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल हो गया। इधर बीएचयू के दीक्षांत समारोह में पहली बार 29 टॉपर में 20 लड़कियां शामिल रहीं। इन 20 को मुख्य मंच से गोल्ड मेडल दिए गए। वहीं दूसरी ओर से छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं आए दिन और रात होती रहीं। बीएचयू नमस्ते एप के इमरजेंसी बटन पर क्लिक कर मिनटों में राहत और मदद पहुंचाने की बात कही लेकिन एमएमवी में एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी और 20 मिनट तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंची। दूसरी ओर बीएचयू में काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण की शुरुआत हुई लेकिन इससे पहले ही 500 छात्राें और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए मारपीट और पत्थरबाजी में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
#CityStates #Varanasi #YearEnder2025 #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:31 IST
Year Ender 2025: बीएचयू में 49 महीने बाद मिली ईसी, हेड पर जानलेवा हमले ने कैंपस के 30 हजार लोगों को डराया #CityStates #Varanasi #YearEnder2025 #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
