BHU: ढाई घंटे चली ईसी की आपात बैठक, पुराने अधिकारियों को हटाने संग बड़े बदलावों पर सहमति; हुई ये चर्चा
बीएचयू में दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में सदस्यों ने कुलपति से विश्वविद्यालय में आमूलचूल बदलाव की बात करने की बात कही। बीएचयू में रेक्टर, चीफ प्रॉक्टर, छात्र अधिष्ठाता सहित कई बड़े अधिकारियों की नई नियुक्तियों और कोर्ट के तमाम फैसलों को लेकर सहमति जताई गई। परंपरा रही है कि नए कुलपति आने के बाद चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता इस्तीफा देते हैं लेकिन नए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के नियुक्त हुए पांच महीने के बावजूद भी पुराने अधिकारी ही अपने पदों पर तैनात हैं। अब ईसी में इन्हें बदलने की पुरजोर मांग की गई है। इसके अलावा बीएचयू में पिछले कई साल से अटके फैसलों को मंजूरी देने पर सहमति बनी। आयुर्वेद संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर वैद्य सुशील दुबे के प्रमोशन और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर काफी देर तक चर्चा चली। पिछले कई साल से अटके प्रमोशन को तत्काल देने पर चर्चा चली और सहमति दी गई। ईसी की इस आपात बैठक में कुछ सदस्य ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन जुड़े।
#CityStates #Varanasi #BhuVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 23:35 IST
BHU: ढाई घंटे चली ईसी की आपात बैठक, पुराने अधिकारियों को हटाने संग बड़े बदलावों पर सहमति; हुई ये चर्चा #CityStates #Varanasi #BhuVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
