BHU: जब होनी थी कक्षाएं, तब शुरू हुईं परीक्षाएं, सत्र एक महीने लेट; सितंबर तक शुरू हो सकता है अगला सत्र

बीएचयू में जब दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं चलनी चाहिए उस समय पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। ऐसे में पिछले बैच का एकेडमिक सत्र एक महीने लेट हो गया है। बीएचयू में पिछले सत्र 2025 में दाखिला ले चुके यूजी और पीजी के छात्र और छात्राएं पूरे जनवरी पहले सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। जबकि तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं और छात्रों की दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। बीएचयू में पिछले साल दाखिला अगस्त-सितंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन वह अक्तूबर तक चला। इससे कक्षाओं की अवधि भी 90 दिन से घटकर मात्र 60 दिन पर आ गई है। वहीं, उनके दूसरे सेमेस्टर में भी कक्षाओं की अवधि 90 से कम हो सकती है। हालांकि, इस बार बीएचयू की तैयारी है कि नए सत्र में दाखिला देर से न हो और समय पर ही कक्षाएं और परीक्षाएं हो जाएं। इसे भी पढ़ें;Bangladesh Unrest: न हाथों में बांध पा रहे रक्षासूत्र, न ही लगा पा रहे तिलक; खामोशी के साये में हो रही पूजा सितंबर तक शुरू हो सकता है अगला सत्र लेट हुए सत्र को लेकर विद्यार्थियों की चिंता बढ़ रही है। मगर विवि प्रशासन की ओर से आगामी सत्रों में सुधार की बात कही जा रही है। बीएचयू में 2026-27 सत्र का दाखिला अगस्त और सितंबर तक पूरा करने की उम्मीद है। इसके लिए बीएचयू के एकेडमिक काउंसिल में भी फैसला हो चुका है और इस प्रस्ताव को वहां से अनुमोदित भी कराया जा चुका है। फिलहाल सीयूईटी के तहत पीजी और यूजी दाखिले के लिए आवेदन भरा जा रहा है। बीएचयू ने भी अपनी सीटों की संख्या और विषयों का विकल्प एनटीए को भेज दिया है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuSemesterExam #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: जब होनी थी कक्षाएं, तब शुरू हुईं परीक्षाएं, सत्र एक महीने लेट; सितंबर तक शुरू हो सकता है अगला सत्र #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuSemesterExam #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews