Bhopal News: कौन है असलम चमड़ा, किसकी शह पर खड़ा हुआ चमड़ा का साम्राज्य?

राजधानी भोपाल के सरकारी स्लॉटर हाउस से 26 टन गौमांस मिलने के बाद भले ही नगर निगम ने कत्लखाने को सील कर दिया हो, लेकिन इसे संचालित करने वाले असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा का दबदबा अब भी खत्म नहीं हुआ है।स्लॉटर हाउस के सामने स्थित वह जमीन, जिसे नगर निगम मेट्रो परियोजना को दे चुका है, अब भी उसके कब्जे में बताई जा रही है। इस जमीन पर न सिर्फ भैंसें रखी गई हैं, बल्कि कई संदिग्ध गतिविधियां भी जारी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां चल रही कई गाड़ियों पर नगर निगम भोपाल लिखा हुआ है, जबकि ये वाहन भोपाल के नहीं बल्कि दूसरे शहरों में रजिस्टर्ड हैं। इन गाड़ियों को पीले रंग से रंगकर निगम की गाड़ियों के रूप में शहर में बेखौफ दौड़ाया जा रहा था। स्लॉटर हाउस से 26 टन गोमांस बरामद होने का सीधा अर्थ है कि करीब 260 गायों का वध किया गया। आरोप हैं कि यह पूरा खेल जहांगीराबाद स्थित सरकारी स्लॉटर हाउस के भीतर चल रहा था और मांस को बाहर सप्लाई किया जा रहा था। इस मामले में असलम कुरैशी को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, लेकिन सवाल यह है कि यह सब इतने लंबे समय तक कैसे चलता रहा जानवरों की खाल बेचने से शुरुआत करने वाला असलम चमड़ा आज भोपाल में एक बड़े कारोबारी साम्राज्य का मालिक बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक उसके पास शहर में 35 से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं, जिनमें कई आलीशान बंगले शामिल हैं। आरोप हैं कि उसे क्षेत्रीय नेताओं और अधिकारियों का संरक्षण मिला, जिसके चलते उसे लगातार सरकारी ठेके मिलते रहे और स्लॉटर हाउस का संचालन 20 साल के लिए उसके हाथ में रहा। असलम चमड़ा की जीवनशैली भी जांच के दायरे में है। बताया जाता है कि वह जुआ खेलने के लिए मुंबई से लेकर दुबई तक जाता रहा है। उसके पास कई महंगी गाड़ियां हैं और सट्टेबाजी से जुड़े नेटवर्क से भी उसके तार जुड़े होने की चर्चा है।

#CityStates #National #BhopalNews #MadhyaPradesh #Bhopal #MpNews #AslamChamda #AslamQureshi #SlaughterhouseOperatorAslamQureshi #WhoIs AslamChamda #WhoIsAslamQureshi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: कौन है असलम चमड़ा, किसकी शह पर खड़ा हुआ चमड़ा का साम्राज्य? #CityStates #National #BhopalNews #MadhyaPradesh #Bhopal #MpNews #AslamChamda #AslamQureshi #SlaughterhouseOperatorAslamQureshi #WhoIs AslamChamda #WhoIsAslamQureshi #VaranasiLiveNews