Bhopal News: भोपाल के बीचों-बीच लकड़ी मंडी में दो महीने में दूसरा अग्निकांड, 50 फीट ऊंची लपटें, 4 लोग घायल
भोपाल के पातरा पुल क्षेत्र में स्थित टिंबर मार्केट एक बार फिर आग की लपटों में घिर गया। शनिवार तड़के शहर के इस व्यस्त कारोबारी इलाके में अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। मेन रोड पर स्थित एक डेकोरेशन शोरूम से शुरू हुई आग पास की आरा मशीन और गोदाम तक फैल गई, जिससे लाखों रुपए की लकड़ी और सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोहे की चादरें तक पिघल गईं और लपटें करीब 50 फीट ऊपर तक उठती रहीं। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। दीवार गिरी, मलबे में दबे लोग आग बुझाने के दौरान बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब आरा मशीन के मुख्य गेट की पक्की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इसमें आग बुझाने में जुटे चार लोग घायल हो गए। सभी को पहले निजी अस्पताल और बाद में हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। गनीमत रही कि दीवार गिरने के वक्त वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, वरना जनहानि हो सकती थी। चार घंटे तक जूझती रहीं दमकल टीमें सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस और भेल की दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया। करीब 40 दमकल वाहनों ने चार घंटे से अधिक समय तक लगातार पानी डालकर आग को काबू में किया। आग के दौरान पातरा पुल से भारत टॉकीज और बोगदा पुल की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग बंद करना पड़ा। एहतियातन पूरे इलाके की बिजली सप्लाई भी काट दी गई। रेलवे ट्रैक से सटा इलाका, फिर भी चलता रहा यातायात हैरान करने वाली बात यह रही कि जिस जगह आग लगी, वहां से रेलवे ट्रैक महज 50 मीटर की दूरी पर है। आग के दौरान कई ट्रेनें इस ट्रैक से गुजरीं, हालांकि रेलवे यातायात को रोका नहीं गया। अधिकारियों ने मौके पर निगरानी बनाए रखी, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।फिलहाल आग लगने की ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग भड़की हो सकती है। पुलिस और फायर विभाग ने मौके से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-भोपाल एयरपोर्ट को CSS 2025 में प्रथम स्थान, देशभर में यात्री सेवा गुणवत्ता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले भी जल चुका है यही बाजार यह पहला मौका नहीं है, जब टिंबर मार्केट आग की चपेट में आया हो। इससे पहले 9 नवंबर को भी इसी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 5 से 6 लकड़ी के टाल जल गए थे। उस वक्त भी आग बुझाने में घंटों लग गए थे और देर रात तक धुआं उठता रहा था। यह भी पढ़ें-मंत्री बोली-शौर्य संकल्प” से सुरक्षा बलों तक पहुंचेंगे युवा शिफ्टिंग अटकी, खतरा बढ़ता गया भोपाल शहर के बीचों-बीच स्थित यह टिंबर मार्केट लंबे समय से खतरे का केंद्र बना हुआ है। यहां करीब 108 आरा मशीनें संचालित हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड रूट और जनसुरक्षा को देखते हुए इसे शिफ्ट करने की योजना डेढ़ साल से अटकी हुई है। शासन की ओर से 18 एकड़ जमीन और 5.85 करोड़ रुपए दिए जाने के बावजूद अब तक बाजार को यहां से हटाया नहीं जा सका है। लगातार दूसरी बार आग लगने की घटना ने प्रशासनिक तैयारियों और फायर सेफ्टी इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत के साथ-साथ नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।
#CityStates #Bhopal #BhopalNews #SecondFireInTwoMonthsAtTheTimberMarketIn #FlamesReached50FeetHigh #4PeopleInjured #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 11:53 IST
Bhopal News: भोपाल के बीचों-बीच लकड़ी मंडी में दो महीने में दूसरा अग्निकांड, 50 फीट ऊंची लपटें, 4 लोग घायल #CityStates #Bhopal #BhopalNews #SecondFireInTwoMonthsAtTheTimberMarketIn #FlamesReached50FeetHigh #4PeopleInjured #VaranasiLiveNews
