Bhopal News: पीसीसी चीफ बोले- मेट्रो कांग्रेस की देन, भाजपा कर रही सिर्फ उद्घाटन, कमलनाथ ने बताई अपनी पहल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में नई मेट्रो के उद्घाटन को लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना की परिकल्पना, योजना और इसकी नींव कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रखी गई थी, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार केवल उद्घाटन कर श्रेय लेने की राजनीति कर रही है।जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शहरी परिवहन और आधारभूत ढांचे के विकास के पक्ष में रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों के लिए मेट्रो परियोजना को मंजूरी दी गई थी और उसी दौरान इस पर काम की ठोस शुरुआत भी हुई थी। केंद्रीय मंत्री के रूप में मैंने की थी पहल इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मेट्रो के शुभारंभ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्त भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे खुशी है कि केंद्रीय मंत्री के रूप में मैंने जो पहल की थी और मुख्यमंत्री के रूप में जिस परियोजना का शिलान्यास किया था, आज वह परियोजना मूर्त रूप ले रही है। आशा है आप सभी मेट्रो की सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे यह भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, लोगों के खिल उठे चेहरे नहीं होगा यातायात समस्या का समाधान पटवारी नेआरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास को लेकर गंभीर नजर नहीं आती और उसकी भूमिका केवल नारियल फोड़ने, फीता काटने और फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गई है। इससे न तो शहरों की यातायात समस्या का समाधान होगा और न ही आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जीतू पटवारी ने कहा कि जरूरी है कि राज्य सरकार भोपाल, इंदौर समेत अन्य बड़े शहरों के मास्टर प्लान पर ईमानदारी से काम करे और योजनाओं को जमीन पर उतारे। यह भी पढ़ें-छींक-नाक बहने से मिलेगी राहत, एम्स भोपाल का अध्ययन, एलर्जिक राइनाइटिस में होम्योपैथी असरदार ठोस विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं की जरूरत पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास की जो मजबूत नींव रखी थी, उस पर आगे काम करना मौजूदा भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है। जनता को दिखावटी आयोजनों की नहीं, बल्कि ठोस विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के समग्र विकास, पारदर्शिता और जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार से जवाबदेही मांगती रहेगी। कमलनाथ का ट्वीट
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #PccChiefSaysMetroIsACongressInitiative #BjpIsOnlyDoingTheInaugurations #KamalNathExplainsHisRoleInTheProject #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:43 IST
Bhopal News: पीसीसी चीफ बोले- मेट्रो कांग्रेस की देन, भाजपा कर रही सिर्फ उद्घाटन, कमलनाथ ने बताई अपनी पहल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #PccChiefSaysMetroIsACongressInitiative #BjpIsOnlyDoingTheInaugurations #KamalNathExplainsHisRoleInTheProject #VaranasiLiveNews
