Bhopal News: शाहपुरा थाने के सामने खुदाई में फटी गैस पाइपलाइन, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के ठीक सामने भूमिगत गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क किनारे चल रहे खुदाई कार्य के दौरान थिंक गैस की लाइन फूटते ही आसपास गैस फैलने लगी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सड़क के दोनों ओर से आवाजाही रोक दी और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। संभावित खतरे को भांपते हुए पूरे इलाके को कुछ समय के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया। पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी पुलिस की सूचना पर थिंक गैस कंपनी की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत शुरू की और गैस सप्लाई को नियंत्रित किया। कुछ ही समय में लीकेज पर काबू पा लिया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। यह भी पढ़ें-भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया, नगर निगम अलर्ट जरा सी देर पड़ती तो बड़ा नुकसान संभव था स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यदि गैस लीकेज पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना, बाजार और रिहायशी इलाका नजदीक होने के कारण खतरा और भी गंभीर था। गनीमत रही कि पुलिस और कंपनी कर्मचारियों की सजगता से किसी तरह की जनहानि या आगजनी की घटना नहीं हुई। यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में ठंड का डबल अटैक, रातें जमा रहीं, दिन भी ठंडे, कोहरे से रेल यातायात बेहाल फिलहाल हालात सामान्य मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। गैस सप्लाई को सुरक्षित तरीके से बहाल कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खुदाई जैसे कार्यों से पहले संबंधित विभागों से समन्वय जरूर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #GasPipelineBurstDuringExcavationWorkInFront #AMajorAccidentWasAvertedDueToThePromptAct #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:01 IST
Bhopal News: शाहपुरा थाने के सामने खुदाई में फटी गैस पाइपलाइन, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #GasPipelineBurstDuringExcavationWorkInFront #AMajorAccidentWasAvertedDueToThePromptAct #VaranasiLiveNews
