Bihar News: तेज रफ्तार का कहर, हाइवा की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम

तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर एक परिवार की खुशियां छीन ले गईं। भोजपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव का है, जहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दीपक के रूप में हुई है। दीपक पेशे से ई-रिक्शा चालक था और रोज की तरह काम खत्म करने के बाद शाम के समय अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बेहरा गांव के पास एक अज्ञात हाइवा ने ओवरटेक करने के दौरान उसके ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाइवा चालक वाहन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने हादसे के लिए सड़क की बदहाल स्थिति को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पढे़ं;जीएमसीएच में बवाल, रसोई में काम कर रहीं जीविका दीदियों से जूनियर डॉक्टरों की मारपीट; कई घायल सड़क जाम के कारण कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार अज्ञात हाइवा चालक व वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: तेज रफ्तार का कहर, हाइवा की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews