Bihar News: नए साल पर सख्ती! आरा में हुड़दंग और छेड़खानी पर कड़ी नजर, ड्रोन से होगी निगरानी

नववर्ष 2026 के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए भोजपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हुड़दंग, छेड़खानी और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट, पार्क, सार्वजनिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। कई संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन कैमरों से भी पिकनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। पढ़ें:दरभंगा को जल्द मिलेगी औद्योगिक सौगात, अशोक पेपर मिल की 400 एकड़ जमीन पर लगेगा बड़ा उद्योग; संजय सरावगी भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि नववर्ष को लेकर व्यापक और ठोस तैयारी की गई है। खासतौर पर महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में तैनात किया गया है। प्रत्येक प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हुड़दंग करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, छेड़खानी करने वालों या कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य है कि लोग नए साल का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मना सकें।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नए साल पर सख्ती! आरा में हुड़दंग और छेड़खानी पर कड़ी नजर, ड्रोन से होगी निगरानी #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews