Bihar News: अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी भोजपुर पुलिस, नव वर्ष को लेकर विशेष निगरानी; कटे कइयों के चालान
भोजपुर जिले में अपराध पर लगाम कसने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर कोईलवर पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। कोईलवर थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोईलवर पुलिस ने कपिलदेव चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजातों की गहन जांच की गई। साथ ही वाहन सवार लोगों की भी तलाशी ली गई, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। पढ़ें;तनिष्क शोरूम के डायरेक्टर को धमकी देने वाला गिरफ्तार, करोड़ों की डकैती मामले में गवाही रोकने की थी साजिश पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की डिक्की की भी तलाशी ली, जिससे हथियार या संदिग्ध वस्तुओं की आशंका को खत्म किया जा सके। अचानक हुई इस कार्रवाई से जहां वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के वाहन जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
#CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharPoliceNews #BhojpurNews #BhojpurHindiNews #BhojpurViralNews #BhojpurLatestNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:38 IST
Bihar News: अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी भोजपुर पुलिस, नव वर्ष को लेकर विशेष निगरानी; कटे कइयों के चालान #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharPoliceNews #BhojpurNews #BhojpurHindiNews #BhojpurViralNews #BhojpurLatestNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
