Bareilly News: जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में भोजीपुरा, सब जूनियर वर्ग में बिथरी चैनपुर की टीम अव्वल
सांसद खेल स्पर्धा के तहत प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल, भारोत्तोलन और जूडो के मुकाबले हुए बरेली। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को सांसद खेल स्पर्धा का आगाज हुआ। जिले की सभी नौ विधानसभाओं के साथ ही बदायूं के दातागंज व शेखूपुरा विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने फुटबॉल, भारोत्तोलन और जूडो स्पर्धाओं में भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में विधानसभा भोजीपुरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक पेनाल्टी गोल रंजीत ने दागा। बरेली कैंट की टीम उपविजेता रही। सब जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विधानसभा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज कर पहला स्थान हासिल किया। बरेली कैंट की टीम उपविजेता रही।भारोत्तोलन प्रतियोगिता के सीनियर बालिका 53 किग्रा में भोजीपुरा की सपना साहू प्रथम रहीं। सीनियर बालिका 58 किग्रा में फरीदपुर की रूबी देवी, सीनियर बालिका 63 किग्रा में बरेली सिटी की शैफाली, जूनियर बालिका 63 किग्रा में नवाबगंज की नीलम गंगवार प्रथम रहीं। सब जूनियर बालिका 53 किग्रा वर्ग में फरीदपुर की देवांशी यादव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।बालक वर्ग भारोत्तोलन के सब जूनियर 56 किग्रा वर्ग में बरेली कैंट के वंश राठौर, सब जूनियर बालक 71 किग्रा वर्ग में मीरगंज के दीपेश कुमार प्रथम रहे। सब जूनियर बालक 94 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के लकी गंगवार ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर बालक 60 किग्रा वर्ग में मीरगंज के मो. सादिक प्रथम रहे। सीनियर बालक 65 किग्रा वर्ग में फरीदपुर के लक्ष्मीकांत विजेता बने। सीनियर बालक 71 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के दिग्विजय ने पहला स्थान पाया। सीनियर बालक 79 किग्रा वर्ग में बहेड़ी के विकास, 88 किग्रा वर्ग में बरेली कैंट के रामसेवक, 94 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के अंकित कश्यप ने स्वर्ण पदक हासिल किया।जूनियर बालक वर्ग भारोत्तोलन के 60 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के बृजेश कुमार, 65 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के मनिक चंद्रा, 71 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के आदित्य आहूजा ने स्वर्ण पदक जीता। 79 किग्रा वर्ग में बरेली सिटी के अंशु प्रथम रहे। 88 किग्रा वर्ग में बहेड़ी के सनाविल खान विजेता बने। 94 किग्रा (अंडर-17) वर्ग में बरेली सिटी के निशांत शर्मा प्रथम रहे, जबकि 94 किग्रा (अंडर-18) वर्ग में बरेली सिटी के गुरकीरत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।जूडो में भी दिखाया कौशल जूनियर बालिका वर्ग के 40-44 किग्रा में दीपिका, 44-48 किग्रा में अबीरा अजीम, 48-52 किग्रा में प्रियंका, 52-57 किग्रा में अविका महाजन, 57-63 किग्रा वर्ग में नीलम गंगवार अव्वल रहीं। सीनियर बालिका वर्ग के 40-48 किग्रा भार वर्ग में रिम्मी चौधरी, 40-52 किग्रा वर्ग में आसिया, 52-57 किग्रा वर्ग में दीक्षा शर्मा, 57-63 किग्रा वर्ग में फैजा अख्तर विजयी रही। सीनियर बालक वर्ग के 55-66 किग्रा वर्ग में दीक्षांत, 60-66 किग्रा वर्ग में दिग्विजय, 66-73 किग्रा वर्ग में लक्ष्मीकांत, 73-81 किग्रा वर्ग में प्रशांत बाबू ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृतउद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री निर्भय गुर्जर, एडीएम सिटी सौरभ दुबे उपस्थित रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य व रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने योग की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ आशीष गुप्ता, निर्भय गुर्जर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आयोजकों के अनुसार स्पर्धा के अगले चरण में वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती के मुकाबले होंगे। संवाद
#Bhojipura'sTeamTopsInJuniorBoysCategoryFootballCompetition #BithriChainpur'sTeamTopsInSubJuniorCategory. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 03:03 IST
Bareilly News: जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में भोजीपुरा, सब जूनियर वर्ग में बिथरी चैनपुर की टीम अव्वल #Bhojipura'sTeamTopsInJuniorBoysCategoryFootballCompetition #BithriChainpur'sTeamTopsInSubJuniorCategory. #VaranasiLiveNews
