Meerut News: भटीपुरा की बेटी अक्षिता का बैंक ऑफ न्यू यॉर्क में चयन

माछरा। क्षेत्र के गांव भटीपुरा निवासी सर्वचंद (सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर) की पौत्री कुमारी अक्षिता ने अपनी मेहनत एवं लगन के कारण शिखर को प्राप्त किया। अक्षिता का मल्टीनेशनल कंपनी बैंक ऑफ न्यू याॅर्क (बीएनवाई) में 30 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है। इस उपलब्धि से उनके घर व गांव में हर्ष का माहौल है। अक्षिता ने अपनी शिक्षा सेंट थॉमस काॅलेज देहरादून से प्राप्त की है। वर्ष 2017 में दसवीं कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत अंक, 2019 में इंटरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंकों के साथ ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की। 2025 में एमटेक पास करने के बाद बैंक ऑफ न्यू याॅर्क में नौकरी प्राप्त की। उसके चयन के साथ ही परिवार में पिता और चाचा सहित रिश्तेदार व ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

#Bhatipura'sDaughterAkshitaSelectedInBankOfNewYork #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: भटीपुरा की बेटी अक्षिता का बैंक ऑफ न्यू यॉर्क में चयन #Bhatipura'sDaughterAkshitaSelectedInBankOfNewYork #VaranasiLiveNews