रोके नहीं रुक रहे भारती सिंह के आंसू, आखिर किस फिल्म ने कॉमेडियन को अंदर से झकझोरा? देखें वायरल वीडियो

सबके चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला देने वाली कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फूट-फूटकर रोते देखा जा रहा है। इस वीडियो में भारती सिंहकिसी फिल्म को देखती हुई भावुक नजर आ रही हैं। जानिए आखिर किस फिल्म ने कॉमेडियन को किया इमोशनल। भारती सिंह के आंसू नहीं रुक रहे वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह किसी सिनेमाघर में एक फिल्म देखती नजर आ रही हैं। इसमें कॉमेडियन के आंसू गिरते ही जा रहे हैं। वीडियो में दिखा कि वो शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी देख रही हैं, जिसके कुछ सीन्सवीडियो में भी दिखे हैं। इसके अलावा दिखता है कि वहां बैठे कई दर्शक भीरो रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, 'शहनाज गिल पर उन्हें गर्व है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे पंजाबी समझ नहीं आती वरना मैं निश्चित रूप से देखना पसंद करती,क्योंकि मैं शहनाजकी प्रशंसक हूं।' वहीं एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'प्रेग्नेंसी में इतना स्ट्रेस नहीं लेते।' इसके अलावा अन्य यूजर्स भी इस फिल्म के लिए शहनाज गिल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें:छोटे पर्दे से बॉलीवुड के बादशाह तक, ऐसा रहा है शाहरुख खान का सफर, पहली ही फिल्म के लिएजीताथाबड़ाअवॉर्ड फिल्म 'इक कुड़ी' के बारे में शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी एक आम लड़की की कहानी है, जिसकी शादी पैरेंट्स करना चाहते हैं। एक रिश्ता पक्का भी हो जाता है। लेकिन फिल्म की हीरोइन यानी शहनाज का किरदार अपने होने वाले दूल्हे को परखना चाहता है। इसके लिए वह परिवार के साथ मिलकर एक अलग ही प्लान बनाती है। यही से शुरू होती है फिल्म में ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी की ट्रिपल डोज। इस फिल्म कोअमरजीत सरोन ने निर्देशित किया है और यह 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

#Bollywood #Entertainment #National #BhartiSingh #BhartiSinghEmotional #BhartiSinghViralVideo #IkkKudiFilm #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रोके नहीं रुक रहे भारती सिंह के आंसू, आखिर किस फिल्म ने कॉमेडियन को अंदर से झकझोरा? देखें वायरल वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #BhartiSingh #BhartiSinghEmotional #BhartiSinghViralVideo #IkkKudiFilm #VaranasiLiveNews