Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मिनी प्लांट में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के एवज में अधिकारी 5,000 रुपये प्रति फाइल की मांग कर रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि कुल सौदा 90 हजार रुपये में तय किया गया था। ये भी पढ़ें:Sirohi News:रानी और जवाई बांध को मिली बड़ी सौगात, 13 जनवरी से दो नई रेल सेवाओं का ठहराव होगा सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने घासीराम कॉलोनी में कार्रवाई की और जेईएन अभिषेक को उसके घर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। योजना के अनुसार शेष राशि सोमवार को दी जानी थी। कार्रवाई के दौरान अभिषेक को शक हुआ और वह स्कूटी लेकर मदरपुर रोड की ओर भागा लेकिन नाली में गिर गया और एसीबी टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। घटना के दौरान एक्सईएन मोहित कटियार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया और आगरा की ओर निकल पड़ा। एसीबी टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और किरावली (आगरा) में उसे पकड़कर भरतपुर एसीबी कार्यालय ले आई। दोनों अधिकारी भरतपुर जिले में उज्जैन अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात थे। एडिशनल एसपी एसीबी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी से पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये आज लिए गए थे, जबकि शेष 40 हजार सोमवार को देने थे। दोनों अधिकारियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
#CityStates #Bharatpur #Rajasthan #AcbBharatpur #PradhanMantriSuryaGharYojana #ElectricityConnection #BribeDemanded #Je #Xen #PreventionOfCorruptionAct #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 10:04 IST
Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #AcbBharatpur #PradhanMantriSuryaGharYojana #ElectricityConnection #BribeDemanded #Je #Xen #PreventionOfCorruptionAct #VaranasiLiveNews
