Harda News: मांगों पर अड़े भारतीय किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना, भीषण ठंड में भी डटे किसान
हरदा जिले की रहटगांव तहसील में क्षेत्र की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों का यह आंदोलन तहसील परिसर में जारी है, जहां भीषण ठंड के बावजूद किसान टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। खास बात यह है कि धरना शुरू हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी किसानों से चर्चा करने या उनकी समस्याएं सुनने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। धरना दे रहे किसानों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। किसानों की प्रमुख मांगों में खेतों तक जाने वाले मार्गों का सीमांकन, रहटगांव से झाड़बीड़ा सड़क का निर्माण, गंजाल मोरन परियोजना से संबंधित खाद विक्रय केंद्र की समस्याओं का समाधान तथा क्षेत्र में लगातार बनी रहने वाली बिजली की समस्या का स्थायी निराकरण शामिल है। ये भी पढ़ें-इंदौर में हुई मौतों पर सवालों से बचते हुए निकलीं मंत्री प्रतिमा बागरी, वायरल वीडियो से विधायक हो गईं ट्रोल किसानों का आरोप है कि खेतों तक पहुंचने के रास्ते स्पष्ट नहीं होने से उन्हें खेती कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रहटगांव से झाड़बीड़ा सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। खाद विक्रय केंद्र पर समय पर खाद उपलब्ध न होने और बिजली की अनियमित आपूर्ति से फसल उत्पादन पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।धरना स्थल पर मौजूद भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता पवन गौर और किसान लोकेश गौर ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर संवाद करने और समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। फिलहाल रहटगांव तहसील परिसर में किसानों का यह धरना लगातार जारी है।
#CityStates #Harda #MadhyaPradesh #HardaDistrict #RahatgaonTehsil #BharatiyaKisanSangh #Farmers'Dharna #PendingDemands #FarmRoadDemarcation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 00:24 IST
Harda News: मांगों पर अड़े भारतीय किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना, भीषण ठंड में भी डटे किसान #CityStates #Harda #MadhyaPradesh #HardaDistrict #RahatgaonTehsil #BharatiyaKisanSangh #Farmers'Dharna #PendingDemands #FarmRoadDemarcation #VaranasiLiveNews
