Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात
भारत के काफी भीड़भाड़ वाले राइड-हेलिंग बाजार में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। केंद्र सरकार के सहयोग से तैयार की गई भारत टैक्सी एप 1 जनवरी से अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। यह प्लेटफॉर्म सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। और इसे निजी कैब एग्रीगेटर्स के मुकाबले ड्राइवर-फ्रेंडली और यात्रियों के लिए पारदर्शी विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में यात्रियों को सर्ज प्राइसिंग, छिपे हुए चार्ज और ड्राइवरों की कमाई को लेकर लगातार शिकायतें रही हैं। सरकार का कहना है कि भारत टैक्सी इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए लाई जा रही है। जहां जीरो-कमीशन मॉडल के जरिए ड्राइवर और यात्रियों के बीच संतुलित व्यवस्था बनाई जाएगी। यह भी पढ़ें -Bharat Taxi:अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
#Automobiles #National #BharatTaxi #TaxiService #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:27 IST
Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात #Automobiles #National #BharatTaxi #TaxiService #VaranasiLiveNews
