भारत गौरव ट्रेन: कराएगी पुरी, कोलकाता व गंगासागर की यात्रा, 5 फरवरी को होगी रवाना, भोजन व ठहरने की भी सुविधा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 5 फरवरी से आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है। 9 रात व 10 दिन के यात्रा पैकेज पर लोगों को विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (ओडिशा), कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती (अयोध्या) के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन 767 यात्रियों को लेकर आगरा कैंट से 5 फरवरी को रवाना होगी और 14 फरवरी को लौटेगी। एसी-2 के लिए 49, एसी थ्री में 70 व स्लीपर में 648 सीटों पर बुकिंग की जाएगी। यात्रियों को आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बनारस से चढ़ने व उतरने की व्यवस्था की गई है।
#CityStates #Jhansi #BharatGauravTrainNews #TrainWillTravelToPuriAndGangasagar #SpecialTrainForSightseeing #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 08:01 IST
भारत गौरव ट्रेन: कराएगी पुरी, कोलकाता व गंगासागर की यात्रा, 5 फरवरी को होगी रवाना, भोजन व ठहरने की भी सुविधा #CityStates #Jhansi #BharatGauravTrainNews #TrainWillTravelToPuriAndGangasagar #SpecialTrainForSightseeing #VaranasiLiveNews
