Karnal News: शौर्य दिवस पर लगाया जाएगा भंडारा

करनाल। अखिल भारतीय मराठा जागृति मंच की बैठक शनिवार को कुंजपुरा रोड स्थित मंच के कार्यालय में हुई। इसमें 14 जनवरी को बसताड़ा गांव में मराठा शौर्य दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मराठा जागृति मंच के संस्थापक सदस्य मराठा राजेश कल्याण ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 1761 को पानीपत युद्ध में लाखों मराठा सैनिकों ने अपने प्राण सनातन धर्म की रक्षा के लिए न्यौछावर किए। उन सभी वीरों को 14 जनवरी को गांव बसताड़ा में याद किया जाएगा। इस अवसर पर वहां विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच ऋषिपाल मराठा, रामकुमार, पूर्व सूबेदार मेजर लाभ सिंह राहड़ा, डा. कान सिंह, सुशील मराठा व मराठा राम कुमार आदि मौजूद रहे। ब्यूरो

#BhandaraWillBeOrganisedOnShauryaDiwas #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: शौर्य दिवस पर लगाया जाएगा भंडारा #BhandaraWillBeOrganisedOnShauryaDiwas #VaranasiLiveNews