Jabalpur News: ठंडी भजिया को लेकर बड़कुल होटल में मारपीट, सड़क पर उतरा जैन समाज; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र में कमानिया गेट के पास बड़कुल होटल में बीती रात भजिया को लेकर ग्राहक और होटल मैनेजर के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि होटल के कर्मी ने अपने साथियों को बुला लिया, जो कि बेसबाल के डंडे लेकर पहुंचे और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोप है कि उन्होंने जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसने मामले को गर्मा दिया और देखते ही देखते जैन समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और विरोध जताया। वहीं, भीड़ देखकर आरोपी होटल में दुबक गये, जिन्हें आक्रोशित लोग बाहर निकालने की जिद करने लगे। सूचना पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण करने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद आरोपियों को होटल से सुरक्षित बाहर निकालकर थाने ले जाया गया। लाठीचार्ज की खबर ने भीड़ को और बढ़ा दिया और भारी संख्या में जैन समाज के लोग सड़कों पर उतर आये, जिन्होंने पुलिस पर पक्षपात का का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी राजकुमार जैन रात करीब 11 बजे बड़कुल स्वीट्स पहुंचे थे। वहां मौजूद मैनेजर रोहित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। राजकुमार का आरोप है कि विवाद के दौरान उनके साथ गाली-गलौज की गई। विवाद बढ़ने पर रोहित ने किसी को कॉल किया। जिसके बाद उसके साथी बेसबॉल के डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और मारपीट की। घटना को लेकर जैसे ही जैन समाज के लोगों को पता चला तो सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और मैनेजर रोहित राजपूत के साथियों पर टूट पड़े। जिसके जान बचाकर युवक दुकान में घुस गए। राजकुमार जैन का आरोप है कि मारपीट के दौरान समाज विशेष के खिलाफ अपशब्द कहे गए, जिससे जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया। ठंडी भजिया को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि राजकुमार जैन बड़कुल स्वीट्स में कुछ खाने के लिये गये थे। जहां ठंडी भजिया को लेकर उनकी मैनेजर रोहित से कहासुनी हो गई। उनका आरोप है कि कर्मी रोहित ने उनके साथ अभद्रता करते हुए समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में जैन समाज के लोग मौके पर पहुंचे गये। भीड़ से बचने रोहित और उसके साथी होटल में ही छिप गये। जिन्हें लोग बाहर निकालने की बात करने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाईश देने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करने लगी। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर युवकों को सुरक्षित बाहर निकालकर अपनी हिरासत में लिया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई बर्बरापूर्ण जैन समाज के लोगों का आरोप है कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। किसी तरह की तोडफ़ोड़ नहीं की गई। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए जैन युवकों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ नाबालिगों को भी चोटें आई हैं। आरोप है कि जिन लोगों ने पहले बेसबॉल के बैट से हमला किया पुलिसउन्हें बचा रही थी। घटना के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश है। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज ने ऐलान किया है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक, आईजी कार्यालय और जरूरत पडऩे पर सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि समाज की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके। ये भी पढ़ें-Indore Diarrhea Outbreak:भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता ने बताया कि राजकुमार जैन की शिकायत पर फिलहाल तीन लोग अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रहीं है। पुलिस अधिकारियेां का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर.बितर करने के दौरान कुछ लोग गिरकर घायल हुए है। हालांकि अभी तक किसी को गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर अनिल गौर और कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटे आई है, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर देररात तक मचे बवाल से मौके पर भगदड़ के हालात बन गये थे। पुलिस द्वारा किये गये बल प्रयोग के बाद कुछ लोग घायल हुए, वहीं पुलिसकर्मियों को भी चोट लगने की चर्चा है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर दो एडिशनल एसपीए चार सीएसपी सहित 8 से अधिक थानों और पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल क्षेत्र में लगाया गया है। पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि किसी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री से माहौल और खराब न हो सके। बहरहाल क्षेत्र में स्थिति पूर्णत: नियंत्रित है।
#CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #KotwaliPoliceStation #BadkulHotel #BhajiyaDispute #JainCommunity #Fight #ObjectionableRemarks #PoliceLathicharge #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:54 IST
Jabalpur News: ठंडी भजिया को लेकर बड़कुल होटल में मारपीट, सड़क पर उतरा जैन समाज; पुलिस ने किया लाठीचार्ज #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #KotwaliPoliceStation #BadkulHotel #BhajiyaDispute #JainCommunity #Fight #ObjectionableRemarks #PoliceLathicharge #VaranasiLiveNews
