Kangra News: मरम्मत कार्य के चलते भैरों मंदिर रोड अस्थायी रूप से बंद रहेगा
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। क्षेत्र में स्थित भैरों मदिर रोड की हालत अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद की ओर से जारी सूचना के अनुसार सड़क की खराब स्थिति के चलते इस मार्ग पर मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य कराना आवश्यक हो गया है। मरम्मत कार्य को सुचारु एवं सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए कुछ समय तक मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और नगर परिषद के साथ सहयोग बनाए रखें। कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि कार्य पूर्ण होते ही भैरों मंदिर रोड को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। संवाद
#BhaironMandirRoadWillBeTemporarilyClosedDueToRepairWork. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:26 IST
Kangra News: मरम्मत कार्य के चलते भैरों मंदिर रोड अस्थायी रूप से बंद रहेगा #BhaironMandirRoadWillBeTemporarilyClosedDueToRepairWork. #VaranasiLiveNews
