Jhansi News: धूरियागंज में ट्रेन की जंजीर खींचने की घटनाएं नहीं रोक पा रहा रेलवे

झांसी। बागेश्वर धाम में उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ रेल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ट्रेनों से जाने वाले तमाम श्रद्धालु बागेश्वर धाम के नजदीकी स्टेशन धूरियागंज पर जंजीर खींचकर गाड़ी रोक लेते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग बगैर टिकट भी होते हैं। छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन धूरियागंज है, जो झांसी - खजुराहो रेल खंड पर स्थित है। इस छोटे से स्टेशन पर टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा महज पांच-सात सौ रुपये प्रतिदिन होता है। जबकि, यहां उतरते रोजाना लगभग चार-पांच हजार यात्री हैं। ट्रेनों का ठहराव न होने पर तमाम यात्री चेन पुलिंग कर यहां उतर जाते हैं। इनमें से ज्यादातर यात्री बगैर टिकट भी होते हैं। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धूरियागंज स्टेशन पर अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ लगाया गया है। आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

#BhageshwarDhaamRailwayParesani #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: धूरियागंज में ट्रेन की जंजीर खींचने की घटनाएं नहीं रोक पा रहा रेलवे #BhageshwarDhaamRailwayParesani #VaranasiLiveNews