Kotdwar News: भदोला इलेवन और जमेली महादेव ने जीते लीग मैच
कोटद्वार। राजकीय ऐतिहासिक पौराणिक गेंद मेला सांस्कृतिक क्रीड़ा समिति की ओर से डाडामंडी खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए जिसमें भदोला इलेवन व जमेली महादेव ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहला मैच भदोला इलेवन व एकता क्लब धारी के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोला इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 235 रन बनाए। अमित ने 10 छक्के व चार चौकों की मदद से 76 रन और भारत ने 60 रनों की पारी खेली। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्लब धारी की टीम निर्धारित ओवरों में 97 रन ही बना सकी। दूसरा मैच जमेली महादेव और सिद्धबाबा कोटद्वार की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमेली महादेव की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 136 रन बनाए। अमित ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धबाबा कोटद्वार की टीम 124 रन ही बना सकी। जमेली महादेव ने 12 रन से मैच जीत लिया। संवाद
#BhadolaElevenAndJameliMahadevWonTheirLeagueMatches. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:18 IST
Kotdwar News: भदोला इलेवन और जमेली महादेव ने जीते लीग मैच #BhadolaElevenAndJameliMahadevWonTheirLeagueMatches. #VaranasiLiveNews
