Christmas Scam: क्रिसमस पर गिफ्ट-फ्री कूपन का लालच पड़ेगा भारी, एक झटके में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे मौकों पर स्कैमर्स और भी अलर्ट हो जाते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्कैमर्स ऐसे ही अवसरों का अधिक फायदा उठाते हैं। क्रिसमस जैसे त्योहार पर गिफ्ट और बोनस के लालच में आकर लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं और सावधानी बरतना भूल जाते हैं। इस स्कैम की शुरुआत एक साधारण WhatsApp मैसेज से होती है, जैसे Merry Christmas! Youve received a gift या Christmas bonus waiting for you मैसेज के साथ एक लिंक आता है, जिस पर क्लिक करने के लिए यूजर को उकसाया जाता है। फिर लिंक पर क्लिक करते ही यूजर को एक नकली वेबसाइट पर भेज दिया जाता है, जो किसी बड़े ब्रांड, बैंक या पेमेंट एप जैसी दिखती है। यहां यूजर से मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स या ओटीपी मांगा जाता है। कई मामलों में फोन में खतरनाक मालवेयर भी इंस्टॉल हो जाता है। ये भी पढ़े: Cyber Fraud: ओटीपी बताते ही कट गए ₹2.49 लाख, बुजुर्ग के साथ हुआ खतरनाक डिलीवरी स्कैम साइबर पुलिस के अनुसार, एक बार मालवेयर इंस्टॉल होने पर स्कैमर्स को फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद वे आपके फोन में आया हुआ ओटीपी, मैसेज सब पढ़ सकते हैं। यहां तक की बैंकिंग एप भी खोल सकते हैं। बिना आपकी जानकारी के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और कुछ ही देर में बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये स्कैम मैसेज अक्सर दोस्तों या परिवार वालों के नंबर से आते हैं। दरअसल, उनका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका होता है और उसी के जरिए यह फ्रॉड आगे फैलाया जाता है। ये भी पढ़े: Alert: अब आपके क्रिसमस बोनस पर भी हैकरों की नजर! सैलरी हाइजैक करने का नया साइबर फ्रॉड आया सामने ऐसे करें बचाव इस तरह के कोई भी लिंक पर तुरंत क्लिक न करें। यूआरएल को अच्छे से जांचे या फिर ओपन ही न करें। जान-पहचान वाले नंबर से फ्री गिफ्ट या ग्रीटिंग मैसेज आने पर खोलने से पहले उससे बात कर लें। सीवीवी पिन या बैंक डिटेल्स कभी शेयर न करें। अंजान एप या एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचें। संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट और रिपोर्ट करें।

#TechDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tech diary National



Christmas Scam: क्रिसमस पर गिफ्ट-फ्री कूपन का लालच पड़ेगा भारी, एक झटके में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट #TechDiary #National #VaranasiLiveNews