Bihar News: भूमि नापी के दौरान हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा लखनपुर पंचायत के दुबौलिया गांव में भूमि की दोबारा नापी के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासनिक टीम पर हमले के आरोप में रविवार देर रात छापेमारी कर दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में कानून का डर साफ तौर पर देखा जा रहा है। इस मामले में अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ के आवेदन पर लौरिया थाना कांड संख्या 4/26 दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में 28 लोगों को नामजद और 120 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला गंभीर धाराओं में दर्ज है और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना 3 जनवरी की है, जब अंचल प्रशासन की टीम दुबौलिया गांव में भूमि की दोबारा पैमाइश के लिए पहुंची थी। जैसे ही नापी का काम शुरू हुआ, कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध हिंसक हो गया। आरोप है कि उग्र भीड़ ने सरकारी काम में बाधा डाली, आगजनी की और पांच अधिकारियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक टीम को अपनी जान बचाकर लौटना पड़ा। घटना के बाद से ही लौरिया पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में रविवार रात दुबौलिया गांव में छापेमारी कर दीनानाथ राम के पुत्र दीपक कुमार और बिंदेश्वरी राम के पुत्र जमुना राम को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पढ़ें:बिहार की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का विरोध, भाजपा पर साधा निशाना लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शेष नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #TwoAccusedWhoAttackedPoliceTeamArrested #PoliceInvestigation #NewsBihar #NewsBettiah #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 12:28 IST
Bihar News: भूमि नापी के दौरान हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #TwoAccusedWhoAttackedPoliceTeamArrested #PoliceInvestigation #NewsBihar #NewsBettiah #VaranasiLiveNews
